गुमला: जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में रामतोल्या गांव के पास कोयल नदी तट से पीएलएफआई का एरिया कंमाडर गोपाल होरो का शव पुलिस ने बरामद किया है. गोपाल होरो पर एक लाख का इनाम था. बीडीओ सह दंडाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता की उपस्थिति में पुलिस ने नदी तट से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है.
नक्सली लारा तोपनो के निशानदेही पर शव बरामद
गोपाल होरो रांची जिला के लापुंग थाना क्षेत्र अंतर्गत कथकुंवारी बरटोली गांव का रहने वाला था. पिछले कई सालों से वह आतंक मचा रहा था. बसिया अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दो महीने पहले रामतोल्या अरहरा इलाके में वह बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसकी मौत के बाद परिजनों ने चोरी छिपे शव को कारो नदी के पास दफना दिया था. उन्होंने बताया कि बीते दिनों रामतोल्या इलाके से पीएलएफआई के एक लाख रुपए का इनामी एरिया कंमाडर लारा तोपनो उर्फ ढुल्लू की गिरफ्तारी के बाद गोपाल होरो की मौत और शव को दफनाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कामडारा पुलिस ने जेल में बंद एरिया कंमाडर लारा तोपनो उर्फ ढुल्लू को न्यायालय के आदेश पर रिमांड में लेकर दफनाए गए शव को उसके निशानदेही पर रविवार को निकाला गया.
इसे भी पढे़ं: गुमला: सीमेंट ट्रक लूटकांड का पर्दाफाश, नकली पिस्तौल सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
गोपाल होरो पर कई मामले दर्ज
एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि गोपाल होरो के खिलाफ कामडारा और लापुंग थाना में उग्रवादी हिंसा और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. कामडारा थाना कांड सं० 36/20 में दर्ज मामले में पिछले दिनों मुरूमकेला गांव स्थित खेल मैदान में खेल देख रहे मुरूमकेला गांव निवासी ऑटो चालक सतेश्वर सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गोपाल होरो था, जबकि कामडारा थाना कांड सं० 56/19 में मृतक संजय सिंह के खेत में पीएलएफआई का झंडा और पर्चा लगाने के आरोप में भी गोपाल आरोपी था, इसके अलावा रांची जिले के लापुंग थाना में भी गोपाल के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
घटनास्थल पर ये रहे मौजूद
घटनास्थल पर दफनाए गए शव को निकालने में बीडीओ सह दंडाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार, पुलिस निरिक्षक बैजू उरांव, थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान समेत की पुलिस जवान मौजूद थे.