गुमला: सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 218 बटालियन ने जिले के डुमरी प्रखंड में गरीब और असहायों के बीच राशन वितरण किया. जवानों ने उन्हें इस मौके पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी भी दी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सीआरपीएफ 218 बटालियन ने डुमरी प्रखंड अंतर्गत करनी पंचायत के शेखपुर, बिरहोर क्लोनी, भेडीताल और रवींद्र नगर इलाके में राहत सामग्री के साथ-साथ 300 सौ सेनेटाइजर और 700 सौ मास्क का वितरण किया. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर बिरसा जैविक उद्यान में बढ़ी सावधानी, जानिए जानवरों की कैसे हो रही है देखरेख
सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता
कंपनी के सहायक कमांडेंट ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान सदैव आपदा की घड़ी में जनता के साथ खड़े रहते हैं. खसतौर पर डुमरी प्रखंड गुमला जिला का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है. इसलिए यहां के लोगों को विशेष रूप से जागरूक और सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता है.