गुमलाः जिला के डुमरी प्रखंड में पावन सावन की पहली सोमवारी को बाबा टांगीनाथ धाम परिसर के शिव मंदिर में लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और पूजा अर्चना की. धाम के शिव मंदिर के मुख्य पुजारी रामकृपाल बैगा ने बताया कि सावन माह में सच्चे मन से मांगी गई मुराद और पूजा अर्चना करने वालों की मुराद पूरी होती है. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पूजा करने आते हैं उन सभी श्रद्धालुओ पर भगवान भोलेनाथ की दया कृपा बनी रहती है.
सोमवार की अहले सुबह से ही जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस पावन अवसर पर पूरा धाम परिसर बोल बम, जय भोलेनाथ, हर हर महादेव के भक्ति मय नारे से गूंज रहा था. श्रद्धालुओं के लिए शिव मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के लिए सुबह 4 बजे से ही फाटक खोल दिया गया. श्रद्धालुओ द्वारा कतार में खड़े होकर जलाभिषेक किया.
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए बैरक बनाया गया था ताकि महिला, पुरुष अलग अलग कतारबद्ध तरीके से शिवमंदिर में जलाभिषेक करें. समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी. यहां पर गुमला ही नहीं दूसरे राज्यों से भी काफी संख्या में भक्त पहुंचे. मौके पर कांवर यात्रा भी निकाली गई. गुमला के टांगीनाथ धाम के अलावा प्रसिद्ध देवकी धाम, मरदा, हीरदाह, बासुदेव कोना, बूढ़ा महादेव सहित सभी शिवालयों में भीड़ देखने को मिली.