गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम कर रहे विनोद जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर और सड़क निर्माण कराने में लगे कर्मचारियों से लेवी की डिमांड करने के आरोप में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है. गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-गुमला में पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, तीन राइफल भी बरामद
अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर से की थी 10 लाख की डिमांडः इस संबंध में बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि 28 जून को रात 10.30 बजे विनोद जैन कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारियों से नकाबपोश अपराधियों ने ससिया से अघरमा तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य कराने के दौरान हथियार के बल पर 10 लाख की मांग की थी. साथ ही तत्काल दो लाख रुपए देने के लिए कहा था. जब सुपरवाइजर ने दो लाख रुपए देने में असमर्थता जाहिर की तो अपराधियों ने उसके पास से पांच हजार रुपए नगद, पर्स और उसका आधार कार्ड छीनकर चलते बने. पुनः तीन जुलाई को अपराधी मोटरसाइकिल से हेलमेट पहनकर आए और सड़क में काम करा रहे कर्मचारियों को पांच दिनों के अंदर दो लाख रुपए देने की बात कही और तब तक काम बंद रखने की धमकी दी.
लिखित आवेदन मिलने के गठित की गई थी एसआईटीः इस घटना के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर ने बसिया थाना को लिखित आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई. जिस पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अपराधियों में ये हैं शामिलः गिरफ्तार आरोपियों में गोपालपुर निवासी ललित कीड़ो आर्या, सरईडीह निवासी दोनातुस उरांव और रूपेश दास को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले में दो नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, चार मोबाइल फोन, पांच हजार रुपए नगद, पर्स, आधार कार्ड और दो जोड़ा जूता बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस की विशेष टीम में ये थे शामिलः सभी अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी छोटू उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक घनश्याम कुमार रबी, मंटु कुमार, प्रदीप रजक, अजय रजक, सहायक अवर निरीक्षक विनोद टोप्पो और सस्त्र बल के जवान शामिल थे.