गुमला: जिला में सदर थाना क्षेत्र स्थित आंजन गांव में कलयुगी बेटे ने पिता (65 वर्ष) की हत्या सोमवार (17 जुलाई) को कर दी. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Gumla Crime News: शिकंजे में आठ पशु तस्कर, छापेमारी में मिले 37 मवेशी
थाना प्रभारी ने क्या कहा: इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि आंजन गांव में घरेलू विवाद में यह घटना हुई है. इस घटना के पीछे आरोपी पुत्र सुकरा उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. इस घटना के पीछे बताया जाता है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिलने के साथ ही अंजन पंचायत के मुखिया से पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद गांव पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी पुत्र सुकरा उरांव को भी गिरफ्तार कर लिया.
लाठी-डंडे से पीटकर हत्या: कलयुगी बेटे ने अपने पिता कर्मा टाना भगत की हत्या कर दी. बताया जाता है कि पिता और पुत्र में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. बातचीत के दौरान बेटा उग्र हो गया और वृद्ध पिता पर लाठी से हमला कर दिया. पिता लाठी की मार नहीं झेल पाए और दुनिया को अलविदा कह दिया. बेटे को शुरू में ये उम्मीद नहीं थी कि इससे पिता की मौत हो जाएगी. जब पिता ने दम तोड़ दिया तो बेटे ने इसे छुपाने का प्रयास किया. आखिरकार पुलिसिया जांच में हत्या की बात सामने आ गई. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.