ETV Bharat / state

Murder In Gumla: जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, शिकंजे में आरोपी

गुमला में जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. घटना जिले के चैनपुर प्रखंड के एक गांव में हुई है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-July-2023/jh-gum-01-biwad-htya-pkg-jhc10058_10072023122452_1007f_1688972092_511.jpg
Old Man Killed In Gumla In Land Dispute
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 2:14 PM IST

गुमला: जिले के चैनपुर मुख्यालय के टोंगो चितरपुर गांव में जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. मृतक बुजुर्ग की पहचान जेवियर तिर्की (65 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम हर्षित कुजूर है और वह जेवियर तिर्की के पड़ोस में रहता है.

ये भी पढ़ें-मामूली विवाद में एक शराबी ने कुदाल से काटकर कर दी दोस्त की हत्या, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

जमीन को लेकर जेवियर का रिश्तेदारों से चल रहा था विवादः घटना के संबंध में मृतक की चाची मोनिका तिर्की ने बताया कि जेवियर तिर्की बचपन से ही अपने नानी घर में रहता था. इस कारण उसके नाना-नानी ने सारी जमीन-जायदाद जेवियर के नाम पर कर दी थी. इसके बाद से ही जेवियर तिर्की का रिश्तेदारों के साथ जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया था. आए दिन जमीन विवाद में बहस और मारपीट होती थी. इधर, सोमवार को घर में सूचना मिली कि हर्षित कुजूर ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर जेवियर को मार दिया है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेलः घटना की जानकारी मिलने के बाद जेवियर की चाची मोनिका तिर्की ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. वहीं जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्षित कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जेवियर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामले में पुलिस ने परिजनों के अलावा ग्रामीणों का भी बयान लिया है.

गुमला: जिले के चैनपुर मुख्यालय के टोंगो चितरपुर गांव में जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. मृतक बुजुर्ग की पहचान जेवियर तिर्की (65 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम हर्षित कुजूर है और वह जेवियर तिर्की के पड़ोस में रहता है.

ये भी पढ़ें-मामूली विवाद में एक शराबी ने कुदाल से काटकर कर दी दोस्त की हत्या, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

जमीन को लेकर जेवियर का रिश्तेदारों से चल रहा था विवादः घटना के संबंध में मृतक की चाची मोनिका तिर्की ने बताया कि जेवियर तिर्की बचपन से ही अपने नानी घर में रहता था. इस कारण उसके नाना-नानी ने सारी जमीन-जायदाद जेवियर के नाम पर कर दी थी. इसके बाद से ही जेवियर तिर्की का रिश्तेदारों के साथ जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया था. आए दिन जमीन विवाद में बहस और मारपीट होती थी. इधर, सोमवार को घर में सूचना मिली कि हर्षित कुजूर ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर जेवियर को मार दिया है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेलः घटना की जानकारी मिलने के बाद जेवियर की चाची मोनिका तिर्की ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. वहीं जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्षित कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जेवियर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामले में पुलिस ने परिजनों के अलावा ग्रामीणों का भी बयान लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.