ETV Bharat / state

गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

Gumla former Panchayat Samiti husband shot dead. गुमला में हत्या हुई है. भरना थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने पूर्व पंचायत समिति के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

Crime Murder in Gumla former Panchayat Samiti husband shot dead
गुमला में पूर्व पंचायत समिति के पति की गोली मारकर हत्या
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 11:23 AM IST

गुमला में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या, जानकारी देते परिजन और एसपी

गुमलाः जिला में शुक्रवार रात गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी है. यहां भरनो में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद से लोगों ने दहशत का माहौल है. वहीं पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है और वजह का पता लगाया जा रहा है.

गुमला में फायरिंग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपा गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति विजय उरांव (42 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही गुमला सीडीपीओ मनीष चंद लाल और भरनो थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं.

बताया जाता है कि एक बाइक पर दो युवक आए इसके बाद विजय उरांव की किराना दुकान से कुछ सामान लिया और पेट्रोल भी खरीदा. इसके बाद वहां से जाने के दौरान पीछे से विजय की पीठ पर गोली मारकर मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद आननफानन में परिजनों के द्वारा विजय उरांव को भरनो प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गुमला सीडीपीओ मनीष चंद लाल ने घटना की पुष्टि की है. किन अपराधियों के द्वारा और किस मंशा से इस घटना को अंजाम दिया गया है, इन मामलों को लेकर पुलिस पूरी गहनता से छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस की टीम के द्वारा विजय उरांव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में अपराधियों ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर कर दी निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढे़ं- ललमटिया में अपराधियों ने प्रखंड प्रमुख के पिता को गोली मारी, हालत गंभीर

इसे भी पढ़ें- रांची में फायरिंग, गोली लगने के बाद भी अपराधियों से भिड़ा युवक, पब्लिक बनी रही मूकदर्शक

गुमला में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या, जानकारी देते परिजन और एसपी

गुमलाः जिला में शुक्रवार रात गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी है. यहां भरनो में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद से लोगों ने दहशत का माहौल है. वहीं पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है और वजह का पता लगाया जा रहा है.

गुमला में फायरिंग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपा गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति विजय उरांव (42 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही गुमला सीडीपीओ मनीष चंद लाल और भरनो थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं.

बताया जाता है कि एक बाइक पर दो युवक आए इसके बाद विजय उरांव की किराना दुकान से कुछ सामान लिया और पेट्रोल भी खरीदा. इसके बाद वहां से जाने के दौरान पीछे से विजय की पीठ पर गोली मारकर मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद आननफानन में परिजनों के द्वारा विजय उरांव को भरनो प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गुमला सीडीपीओ मनीष चंद लाल ने घटना की पुष्टि की है. किन अपराधियों के द्वारा और किस मंशा से इस घटना को अंजाम दिया गया है, इन मामलों को लेकर पुलिस पूरी गहनता से छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस की टीम के द्वारा विजय उरांव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में अपराधियों ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर कर दी निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढे़ं- ललमटिया में अपराधियों ने प्रखंड प्रमुख के पिता को गोली मारी, हालत गंभीर

इसे भी पढ़ें- रांची में फायरिंग, गोली लगने के बाद भी अपराधियों से भिड़ा युवक, पब्लिक बनी रही मूकदर्शक

Last Updated : Dec 23, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.