ETV Bharat / state

Gumla Crime News: शिकंजे में आठ पशु तस्कर, छापेमारी में मिले 37 मवेशी

गुमला की रायडीह पुलिस ने पशु तस्करों पर नकेल कसा है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई में 37 मवेशियों को मुक्त कराया गया है.

Gumla Crime Raidih police arrested eight smugglers
मवेशियों से लदे ट्रक के साथ आठ पशु तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 10:32 AM IST

देखें पूरी खबर

गुमला: मवेशियों से लदे ट्रक के साथ आठ पशु तस्कर को शनिवार (15 जुलाई) देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है. रायडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना पर रात के करीब 2:40 में कार्रवाई की गई. साथ ही कहा कि साईं टांगर टोली लोदाम जशपुर से ट्रक में मवेशियों को लोड कर लोहरदगा ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Gumla News: घाघारा पुलिस ने दो किलो गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गुमला से हुई थी पशुओं की तस्करीः पुलिस ने बताया कि गुमला जिला में पशु तस्करी की बहुत पहले से ही शिकायत मिल रही थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद उस स्थान पर पुलिस टीम शिकायत के सत्यापन के लिए पहुंची तो मामला सही निकला. उन्होंने कहा कि इन मवेशियों को लोहरदगा ले जाया जा रहा था.

37 मवेशियों में चार मृत: पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान 37 मवेशी मिले थे. जिसमें चार मृत पाए गए. कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि मवेशी लदे ट्रक की रेकी कर स्कॉर्ट करते हुए कारोबारी सह मवेशी तस्कर तसौवर अंसारी, इमरान अंसारी को शिलम ढलान के पास गाड़ी समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनकी निशानदेही के बाद पुलिस मवेशी लदे ट्रक (CG 14 MQ 5738) का इंतजार करने लगे.

पुलिस ने तस्करों को दबोचा: ट्रक के कुछ देर बाद पहुंचने पर उसे पुलिस द्वारा रोका गया. पुलिस को देखकर मोहम्मद साजिद अंसारी, तस्लीम खान, मंसूर खान, शाहबाज खान, मुर्शीद आलम व मुर्शीदा आलम सह तालिब साह भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने दबोचा लिया. इन अपराधियों की दो कार, मवेशी लदे ट्रक और 2 मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

गुमला: मवेशियों से लदे ट्रक के साथ आठ पशु तस्कर को शनिवार (15 जुलाई) देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है. रायडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना पर रात के करीब 2:40 में कार्रवाई की गई. साथ ही कहा कि साईं टांगर टोली लोदाम जशपुर से ट्रक में मवेशियों को लोड कर लोहरदगा ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Gumla News: घाघारा पुलिस ने दो किलो गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गुमला से हुई थी पशुओं की तस्करीः पुलिस ने बताया कि गुमला जिला में पशु तस्करी की बहुत पहले से ही शिकायत मिल रही थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद उस स्थान पर पुलिस टीम शिकायत के सत्यापन के लिए पहुंची तो मामला सही निकला. उन्होंने कहा कि इन मवेशियों को लोहरदगा ले जाया जा रहा था.

37 मवेशियों में चार मृत: पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान 37 मवेशी मिले थे. जिसमें चार मृत पाए गए. कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि मवेशी लदे ट्रक की रेकी कर स्कॉर्ट करते हुए कारोबारी सह मवेशी तस्कर तसौवर अंसारी, इमरान अंसारी को शिलम ढलान के पास गाड़ी समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनकी निशानदेही के बाद पुलिस मवेशी लदे ट्रक (CG 14 MQ 5738) का इंतजार करने लगे.

पुलिस ने तस्करों को दबोचा: ट्रक के कुछ देर बाद पहुंचने पर उसे पुलिस द्वारा रोका गया. पुलिस को देखकर मोहम्मद साजिद अंसारी, तस्लीम खान, मंसूर खान, शाहबाज खान, मुर्शीद आलम व मुर्शीदा आलम सह तालिब साह भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने दबोचा लिया. इन अपराधियों की दो कार, मवेशी लदे ट्रक और 2 मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.