ETV Bharat / state

गुमला में लापता महिला का शव बरामद, पुलिस ने जतायी हत्या की आशंका - साड़ी से लपेटकर गला घोंट कर हत्या

गुमला में संदेहास्पद परिस्थितियों में महिला का शव बरामद किया गया है. महिला पति से झगड़ा होने के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी. मामले में पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस पति को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है. Dead body of missing woman recovered in Gumla.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-November-2023/jhc-02-mahila-htaya-vdo-10058_01112023201659_0111f_1698850019_661.jpg
Dead Body Of Missing Woman Recovered In Gumla
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 9:24 PM IST

गुमलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोकुल नगर निवासी अशोक साव की लापता पत्नी का शव बुधवार को नागफेनी के कल्हू पतरा इलाके से पुलिस ने बरामद किया है. शव बरामद करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-गुमला में इंस्पेक्टर की बेटी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

पति से झगड़ा होने के बाद लापता थी महिलाः जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद महिला मंगलवार की शाम से लापता थी. महिला का पति कचहरी जाने के रास्ते में पानी टंकी के पास गुमटी में सामान बेचता है. बताया जाता है कि मंगलवार को गुमटी के बाहर ही पति-पत्नी में हाथापाई हुई थी. इसके बाद से महिला लापता थी. इस दौरान परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला था.

थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचा पुत्र तो मां की मौत होने के मिली सूचनाः बताया जाता है कि जब महिला का बेटा बुधवार को अपनी मां के लापता होने की सूचना थाना में देने पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी मां का शव नागफेनी के कल्हु पतरा के पास पड़ा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

पुलिस ने जतायी हत्या की आशंकाः वहीं इस मामले पर सिसई थाना के एसआई रघुनंदन प्रसाद ने बताया कि गोकुल नगर की 50 वर्षीय गीता देवी का बरामद शव देखने से प्रथम दृश्य में किसी कपड़ा या फिर मृतका की साड़ी से लपेटकर गला घोंट कर हत्या जैसा मामला प्रतीत होता है. वहीं मृतक महिला के सर पर चोट के निशान भी हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस गीता के पति अशोक को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है.

गुमलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोकुल नगर निवासी अशोक साव की लापता पत्नी का शव बुधवार को नागफेनी के कल्हू पतरा इलाके से पुलिस ने बरामद किया है. शव बरामद करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-गुमला में इंस्पेक्टर की बेटी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

पति से झगड़ा होने के बाद लापता थी महिलाः जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद महिला मंगलवार की शाम से लापता थी. महिला का पति कचहरी जाने के रास्ते में पानी टंकी के पास गुमटी में सामान बेचता है. बताया जाता है कि मंगलवार को गुमटी के बाहर ही पति-पत्नी में हाथापाई हुई थी. इसके बाद से महिला लापता थी. इस दौरान परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला था.

थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचा पुत्र तो मां की मौत होने के मिली सूचनाः बताया जाता है कि जब महिला का बेटा बुधवार को अपनी मां के लापता होने की सूचना थाना में देने पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी मां का शव नागफेनी के कल्हु पतरा के पास पड़ा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

पुलिस ने जतायी हत्या की आशंकाः वहीं इस मामले पर सिसई थाना के एसआई रघुनंदन प्रसाद ने बताया कि गोकुल नगर की 50 वर्षीय गीता देवी का बरामद शव देखने से प्रथम दृश्य में किसी कपड़ा या फिर मृतका की साड़ी से लपेटकर गला घोंट कर हत्या जैसा मामला प्रतीत होता है. वहीं मृतक महिला के सर पर चोट के निशान भी हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस गीता के पति अशोक को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.