ETV Bharat / state

Crime News Gumla: सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में युवक गिरफ्तार, धार्मिक स्थल में फेंकी थी आपत्तिजनक वस्तु - धार्मिक स्थल में आपत्तजनक वस्तु

गुमला पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों युवक ने धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक वस्तु फेंका था. जिसके बाद एक समाज के लोगों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-August-2023/jh-gum-01-aaropi-girftar-pkg-jhc10058_21082023175120_2108f_1692620480_1051.jpg
Accused Arrested For Throwing Objectionable Object
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 9:05 PM IST

गुमला: सदर थाना क्षेत्र के टोटो स्थित एक धार्मिक स्थल में आपत्तजनक वस्तु फेंके जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने गुमला थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-धार्मिक स्थल पर शरारती तत्वों ने फेंका आपत्तिजनक वस्तु, इलाके में तनाव का माहौल

14 अगस्त को हुई थी घटनाः सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि 14 अगस्त 2023 को गुमला सदर थाना क्षेत्र के टोटो स्थित एक धार्मिक स्थल परिसर में किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने आपत्तिजनक वस्तु फेंक दिया था. इस कारण एक समाज के लोगों में आक्रोश था. एसडीपीओ ने बताया कि धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक वस्तु फेंक कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी.

एसपी ने घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की थीः इस संबंध में गुमला थाना में कांड संख्या 276/2023 दिनांक 14/08/2023, धारा 153 ( ए)295 भादवि दर्ज किया गया था. घटना के बाद गुमला पुलिस अधीक्षक ने गुमला थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने मामले की तकनीकी जांच और गुप्तचरों के सहयोग से एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था.

गिरफ्तार युवक ने स्वीकार किया जुर्मः हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पूर्व में भी टोटो इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के असामाजिक तत्वों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी.

गुमला: सदर थाना क्षेत्र के टोटो स्थित एक धार्मिक स्थल में आपत्तजनक वस्तु फेंके जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने गुमला थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-धार्मिक स्थल पर शरारती तत्वों ने फेंका आपत्तिजनक वस्तु, इलाके में तनाव का माहौल

14 अगस्त को हुई थी घटनाः सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि 14 अगस्त 2023 को गुमला सदर थाना क्षेत्र के टोटो स्थित एक धार्मिक स्थल परिसर में किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने आपत्तिजनक वस्तु फेंक दिया था. इस कारण एक समाज के लोगों में आक्रोश था. एसडीपीओ ने बताया कि धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक वस्तु फेंक कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी.

एसपी ने घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की थीः इस संबंध में गुमला थाना में कांड संख्या 276/2023 दिनांक 14/08/2023, धारा 153 ( ए)295 भादवि दर्ज किया गया था. घटना के बाद गुमला पुलिस अधीक्षक ने गुमला थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने मामले की तकनीकी जांच और गुप्तचरों के सहयोग से एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था.

गिरफ्तार युवक ने स्वीकार किया जुर्मः हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पूर्व में भी टोटो इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के असामाजिक तत्वों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.