ETV Bharat / state

किसान आंदोलन, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई करेगी आंदोलन, रांची में होगी महारैली - farmers movement in hazaribag

हजारीबाग में किसान आंदोलन, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई ने विरोध करने की बात कही है. इसपर भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि हम किसान के साथ खड़े हैं.

cpi will protest against inflation and corruption by farmers movement in hazaribag
किसान आंदोलन महंगाई और भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 1:34 PM IST

हजारीबाग: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य में बड़ा आंदोलन मार्च से जून माह के बीच करने जा रही है. इसे लेकर पार्टी ने अब तैयारी भी शुरू कर दी है. हजारीबाग में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी है.

कई कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन
किसान आंदोलन, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्च महीने से लेकर जून महीने तक कई कार्यक्रम करने जा रही है. इस बात की जानकारी राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने दी है. उनका कहना है कि मार्च महीने में हम लोग प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक घेराव जुलूस और धरना के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराएंगे. वहीं रांची में मई और जून के महीने में महारैली का आयोजन होगा. जिसकी तारीख की घोषणा आने वाले बैठक के बाद की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-गढ़वाः मंडल जेल में बंद कैदी की मौत, सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज


किसान आंदोलन का समर्थन

भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने फिर से हजारीबाग में किसान आंदोलन को लेकर अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि हम लोग किसान के साथ खड़े हैं. किसान आंदोलन का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. अब कई राज्यों में महापंचायत हो रही है. पूरे देश में इस कानून का विरोध किया जा रहा है. धीरे-धीरे किसान कानून के बारे में जान रहे हैं. इसके बाद विरोध करने का दौर देखने को मिल रहा है.


सरकार किसान को कर रही है बदनाम

भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार इस पूरे आंदोलन और किसान को बदनाम कर रही है. कभी इसे नक्सलवाद तो कभी खालिसी समर्थक कहा जा रहा है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि अब आम जनता पर महंगाई की मार देखने को मिल रही है. खाद्य सामग्री का दाम बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है कि वह विकास की बयार बहा रही है.

हजारीबाग: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य में बड़ा आंदोलन मार्च से जून माह के बीच करने जा रही है. इसे लेकर पार्टी ने अब तैयारी भी शुरू कर दी है. हजारीबाग में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी है.

कई कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजनकिसान आंदोलन, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्च महीने से लेकर जून महीने तक कई कार्यक्रम करने जा रही है. इस बात की जानकारी राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने दी है. उनका कहना है कि मार्च महीने में हम लोग प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक घेराव जुलूस और धरना के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराएंगे. वहीं रांची में मई और जून के महीने में महारैली का आयोजन होगा. जिसकी तारीख की घोषणा आने वाले बैठक के बाद की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-गढ़वाः मंडल जेल में बंद कैदी की मौत, सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज


किसान आंदोलन का समर्थन

भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने फिर से हजारीबाग में किसान आंदोलन को लेकर अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि हम लोग किसान के साथ खड़े हैं. किसान आंदोलन का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. अब कई राज्यों में महापंचायत हो रही है. पूरे देश में इस कानून का विरोध किया जा रहा है. धीरे-धीरे किसान कानून के बारे में जान रहे हैं. इसके बाद विरोध करने का दौर देखने को मिल रहा है.


सरकार किसान को कर रही है बदनाम

भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार इस पूरे आंदोलन और किसान को बदनाम कर रही है. कभी इसे नक्सलवाद तो कभी खालिसी समर्थक कहा जा रहा है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि अब आम जनता पर महंगाई की मार देखने को मिल रही है. खाद्य सामग्री का दाम बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है कि वह विकास की बयार बहा रही है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.