ETV Bharat / state

भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर नक्सली माठू लोहरा गिरफ्तार, 8 साल से जेजेएमपी के लिए कर रहा काम

गुमला के मुंदार गांव से भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर नक्सली माठू लोहरा गिरफ्तार (Naxalite Mathu Lohra arrested) किया गया है. वो छह साल से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के साथ और 6 साल से जेजेएमपी के साथ काम कर रहा है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

CPI Maoist zonal commander Naxalite Mathu Lohra arrested in Gumla
गुमला
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:41 AM IST

गुमलाः जिला पुलिस नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसमें उन्हें सफलता भी प्राप्त हो रही है. इसी कड़ी में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर माठू लोहरा गिरफ्तार (CPI Maoist zonal commander Naxalite) हुआ है. गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर माठु लोहरा उर्फ कमलेश लोहरा उर्फ कमलेश्वर को पुलिस ने बिशुनपुर थाना के मुंदार मोड़ से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- दुमका में बारूदी सुरंग विस्फोट सहित 30 कांडों का आरोपी नक्सली नंदलाल गिरफ्तार, कई एजेंसियां कर रहीं पूछताछ


एसपी अभियान मनीष कुमार ने बताया कि माठू लोहरा के मुंदार गांव में देखे जाने की गुप्त सूचना पुलिस का मिली थी. जिसके सत्यापन के लिए पुलिस अवर निरीक्षक अंकु कुमार के नेतृत्व में निकली सैट 172 के जवानों ने मुंदार मोड़ के समीप उग्रवादी माठू लोहरा को दबोच लिया. माठू पुलिस को देखकर जंगल की ओर भाग रहा था. पुलिस ने माठू लोहरा के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया है. पूछताछ के बाद माठु को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज (Naxalite Mathu Lohra arrested) दिया है.

देखें पूरी खबर

6 साल से भाकपा माओवादी व 8 साल से JJMP के साथ कर रहा कामः पुलिस के हत्थे चढ़ा उग्रवादी माठू लोहरा वर्ष 2009 में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हुआ था. उसके ही गांव का रहने वाले माओवादी संगठन का एरिया कमांडर जोसेफ एक्का ने अच्छी खासी रकम का प्रलोभन देकर अपने संगठन में शामिल किया था. लातेहार में भाकपा माओवादी के अरविंद के अंगरक्षक के रूप में वो काम करता था. ठेकेदारों से लेवी का पैसा संगठन तक पहुंचाने का काम करता था.

वर्ष 2010 में गुरदारी थाना के डुमरपाठ में जोसेफ एक्का, सचिन, दिलवर, पवन, विश्वनाथ, प्रसाद, कंचन, रंथु, बबलू के साथ बॉक्साइट ट्रक को उड़ाने का काम किया था. 2013 में बुद्धेश्वर व अशोक के दस्ता के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में शामिल था. वर्ष 2014 में सुकरा उरांव, अजित उरांव, बीरु उरांव के साथ भाकपा माओवादी संगठन को छोड़कर जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में राजेंद्र उरांव और मंजित उरांव के दस्ता में शामिल हो गया. वर्ष 2021 में डुमरी के जोभला में गाड़ी के तोड़ फोड व मारपीट की घटना में मंजीत, सचिन, रवींद्र अमर के साथ शामिल था.

गुमलाः जिला पुलिस नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसमें उन्हें सफलता भी प्राप्त हो रही है. इसी कड़ी में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर माठू लोहरा गिरफ्तार (CPI Maoist zonal commander Naxalite) हुआ है. गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर माठु लोहरा उर्फ कमलेश लोहरा उर्फ कमलेश्वर को पुलिस ने बिशुनपुर थाना के मुंदार मोड़ से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- दुमका में बारूदी सुरंग विस्फोट सहित 30 कांडों का आरोपी नक्सली नंदलाल गिरफ्तार, कई एजेंसियां कर रहीं पूछताछ


एसपी अभियान मनीष कुमार ने बताया कि माठू लोहरा के मुंदार गांव में देखे जाने की गुप्त सूचना पुलिस का मिली थी. जिसके सत्यापन के लिए पुलिस अवर निरीक्षक अंकु कुमार के नेतृत्व में निकली सैट 172 के जवानों ने मुंदार मोड़ के समीप उग्रवादी माठू लोहरा को दबोच लिया. माठू पुलिस को देखकर जंगल की ओर भाग रहा था. पुलिस ने माठू लोहरा के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया है. पूछताछ के बाद माठु को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज (Naxalite Mathu Lohra arrested) दिया है.

देखें पूरी खबर

6 साल से भाकपा माओवादी व 8 साल से JJMP के साथ कर रहा कामः पुलिस के हत्थे चढ़ा उग्रवादी माठू लोहरा वर्ष 2009 में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हुआ था. उसके ही गांव का रहने वाले माओवादी संगठन का एरिया कमांडर जोसेफ एक्का ने अच्छी खासी रकम का प्रलोभन देकर अपने संगठन में शामिल किया था. लातेहार में भाकपा माओवादी के अरविंद के अंगरक्षक के रूप में वो काम करता था. ठेकेदारों से लेवी का पैसा संगठन तक पहुंचाने का काम करता था.

वर्ष 2010 में गुरदारी थाना के डुमरपाठ में जोसेफ एक्का, सचिन, दिलवर, पवन, विश्वनाथ, प्रसाद, कंचन, रंथु, बबलू के साथ बॉक्साइट ट्रक को उड़ाने का काम किया था. 2013 में बुद्धेश्वर व अशोक के दस्ता के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में शामिल था. वर्ष 2014 में सुकरा उरांव, अजित उरांव, बीरु उरांव के साथ भाकपा माओवादी संगठन को छोड़कर जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में राजेंद्र उरांव और मंजित उरांव के दस्ता में शामिल हो गया. वर्ष 2021 में डुमरी के जोभला में गाड़ी के तोड़ फोड व मारपीट की घटना में मंजीत, सचिन, रवींद्र अमर के साथ शामिल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.