गुमला: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लॉकडाउन के बाद भी निर्धारित समय में गुमला के लोग अपने घरों से बाहर निकल कर एक जगह पर जमा होकर सब्जी और फलों की खरीदारी कर रहे हैं.
लोग नहीं कर रहे पालन
ऐसे में सरकार की ओर से निर्धारित की गई सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा था. इसी वजह से अब जिला प्रशासन ने जशपुर रोड में लगने वाले सब्जी बाजार को बंद कराते हुए परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम-2 में व्यवस्था की, पर ये और खतरनाक नजर रहा है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
एक साथ हो रही भीड़ इकट्ठा
स्टेडियम में लगाए गए सब्जी बाजार कोरोना वायरस के साइकिलिंग को तोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयास को विफल करता दिख रहा है. जिला प्रशासन का यह निर्णय कहीं घातक न साबित हो जाए. यहां खरीदारी करने आए लोगों की एक साथ भीड़ इकट्ठा हो रही है. सोशल डिस्टेंस दूर-दूर तक तो नजर नहीं आ रहा.