गुमला: चार महीने पहले जब सरकार ने कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन की थी, तब लोग बगैर काम के भी घरों से निकलकर शहर में घूमते थे और जानबूझकर लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करते थे. मगर अब जब कोरोना वायरस ने गुमला जिले में अपना पांव पसारना शुरू किया है तो ऐसे में जिलेवासी एक बार फिर से पूरे जिले को लॉकडाउन करने की मांग उठाने लगे हैं.
बढ़ रहा शहरी क्षेत्र में संक्रमण
बता दें कि गुमला के प्रखंड क्षेत्रों में सबसे पहले कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी. उसके बाद धीरे- धीरे गुमला शहरी क्षेत्र के गोकुल नगर उसके बाद शास्त्री नगर फिर बैंक कॉलोनी इसके बाद ज्योति संघ का इलाका उसके बाद धीरे-धीरे शहर के हर हिस्से से एक न एक कोरोना मरीज की पहचान होने लगी है. ऐसे में शहरवासी कोरोना के कहर से बचने को लेकर चिंतित हैं. लोगों में अब यह चर्चा होने लगी है जिला प्रशासन जिले को संपूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय ले, ताकि शहर के लोग इस संक्रमण से बच सकें.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बढ़ रहे अपराध, सरकार घोर निद्रा में सोई है: प्रतुल शाहदेव
चैनपुर में 15 दिनों के लिए दुकानें बंद
जिले के चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय के व्यापारियों ने दो दिन पहले ही अनुमंडल मुख्यालय के दुकानों को 15 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है, ताकि वे सुरक्षित रह सकें. जिला मुख्यालय में भी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर चर्चा करते हुए शहर को लॉकडाउन करने की मांग कर रहे हैं.
फिर से लॉकडाउन की मांग
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से 20 जुलाई को जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 19 जुलाई तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 144 थी. जिसमें दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या है. जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री यशवंत सिंह ने कहा कि गुमला शहर काफी छोटे से इलाके में है. ऐसे में लोग एक दूसरे के संपर्क में बहुत ही आसानी से आ जाते हैं और फिलहाल जिस तरह से शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तो ऐसे में जिला प्रशासन और राज्य सरकार को फिर से गुमला जिले को लॉकडाउन करने की ओर कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ें- अपराधियों का उत्पात, एक बार मालिक के घर की ताबड़तोड़ फायरिंग
'सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा'
वहीं, जिले के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन जिला प्रशासन कर रही है. शहरवासियों से अपील होगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें. अपने घरों से निकलते वक्त मास्क लगाएं. उन्होंने कहा कि आगे जैसी परिस्थिति उत्पन्न होगी उस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.