ETV Bharat / state

गुमला में कोरोना ने दी दस्तक, 1 पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप

author img

By

Published : May 19, 2020, 5:45 PM IST

गुमला जिला में कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया था, लेकिन 18 मई को वहां भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से जिले में हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीज को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर घाघरा के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वह कर्नाटक के बैंगलोर से गुमला वापस आया था.

Corona patient found in Gumla
गुमला में मिला कोरोना पॉजिटिव

गुमला: जिले में कोरोना का अब तक एक भी मरीज था. यह जिला ग्रीन जोन माना गया था. लेकिन सोमवार को गुमला में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. लोगों में भी दहशत का माहौल हो गया है.

जानकारी देते जिला उपायुक्त
जिले में 18 मई की रात 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है. गुमला उपायुक्त शशि रंजन ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मरीज गुमला जिले के घाघरा प्रखंड का रहने वाला है. जो बेंगलुरू (कर्नाटक) में काम करता था, गुमला वापसी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

इसे भी पढ़ें:- गुमला में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित, आसमान से बरसाए गए फूल

उपायुक्त ने कहा कि संक्रमित मरीज को कोविड केयर सेंटर घाघरा के आईसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए रखा गया है. डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल कर्मी की देख-रेख में मरीज का इलाज चल रहा है. उन्होंने बहा कि प्रशासनिक स्तर पर संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है. संक्रमित मरीज के घर के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है.

गुमला: जिले में कोरोना का अब तक एक भी मरीज था. यह जिला ग्रीन जोन माना गया था. लेकिन सोमवार को गुमला में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. लोगों में भी दहशत का माहौल हो गया है.

जानकारी देते जिला उपायुक्त
जिले में 18 मई की रात 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है. गुमला उपायुक्त शशि रंजन ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मरीज गुमला जिले के घाघरा प्रखंड का रहने वाला है. जो बेंगलुरू (कर्नाटक) में काम करता था, गुमला वापसी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

इसे भी पढ़ें:- गुमला में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित, आसमान से बरसाए गए फूल

उपायुक्त ने कहा कि संक्रमित मरीज को कोविड केयर सेंटर घाघरा के आईसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए रखा गया है. डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल कर्मी की देख-रेख में मरीज का इलाज चल रहा है. उन्होंने बहा कि प्रशासनिक स्तर पर संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है. संक्रमित मरीज के घर के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.