गुमला: सदर अस्पताल में देर रात बिशुनपुर क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज करवा रहे थे लेकिन पैसे के अभाव में रिम्स ले गए. जहां बेड खाली नहीं रहने पर गुमला कोविड अस्पताल लेकर जाना पड़ा जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः बेहाल हुई स्वास्थ्य व्यवस्था, दयनीय स्थिति में रिम्स का हीमोफीलिया विभाग
क्या है पूरा मामला
अस्पताल प्रबंधन ने पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज को रांची के निजी अस्पताल से गुमला कोविड अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं प्रभारी डीएसपी सीके भगत ने बताया कि मरीज की पिछले 5 दिन पूर्व से तबीयत खराब हुई थी. परिजन उसे लेकर लोहरदगा पहुंचे जहां से रांची रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद परिजन रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज करवा रहे थे लेकिन, पैसे के अभाव में रिम्स ले गए जहां बेड खाली नहीं रहने पर गुमला कोविड अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में जिले में 99 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, वहीं कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर चैंबर की ओर से सेल्फ लॉकडाउन के निर्णय पर विचार किया जा रहा है.