गुमला : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर झारखंड विधानसभा परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर राजधानी के भाजपाइयों को माल्यार्पण नहीं करने देने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर प्रदेश भर में भाजपा आंदोलन की तैयारी कर रही है. इस मामले में सोमवार को गुमला परिसदन में जिला भाजपा के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें-'अटल' है वाजपेयी की लिखी ये कविता, 'मनाली मत जइयो, गोरी राजा के राज में...'
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप अधिकारी ने कहा एक दिन पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता झारखंड विधानसभा परिसर में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए गए थे. उनका आरोप है कि यहां झारखंड विधान सभा के प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें यहां माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि, इससे साफ होता है कि मौजूदा सरकार झारखंड को स्वतंत्र राज्य बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री की इज्जत नहीं करती. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस तरह की सोच को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
महापुरुषों का अपमान करने का आरोप
वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मिशिर कुजूर ने कहा कि मौजूदा हेमंत सरकार जिस तरह से देश के महापुरुषों का अपमान कर रही है, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, बीते दिन स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं करने देना राज्य को उसकी अलग पहचान दिलाने वाले नेता का अपमान है. इसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में हेमंत सरकार का पुतला दहन करेगी. साथ ही प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी .