गुमला: अलग अलग प्रमंडलों में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली आयोजित की जा रही है. रैली को लेकर आज जिला परिषद भवन में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत, पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, प्रदेश प्रवक्ता शिव कुमार भगत टुनटुन, और रमा खलखो की अगुवाई में 3 जिलों के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक की गई.
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और सभी नेताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई. रैली का आयोजन आगामी 24 फरवरी को जिले के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में लोहरदगा, खूंटी और सिमडेगा क्षेत्र के कांग्रेसी करेंगे. रैली में कांग्रेस पार्टी 'भारत बचाओ' नारे को बुलंद करेगी. रैली में प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार, उमंग सिंह और मध्य प्रदेश के मंत्री शामिल होंगे.
बैठक के बाद कांग्रेस एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि आगामी 24 फरवरी को भारत बचाओ रैली कांग्रेस पार्टी आयोजित करेगी. खूंटी, सिमडेगा और लोहरदगा का यह क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों और लोगों के आक्रोश का एक प्रकृटीकरण रैली में दिखाई देगा. कांग्रेस पार्टी का दायित्व है कि जिन नीतियों के खिलाफ लोग हैं उनको सही दिशा देने का काम करे.
साथ ही उन्होंने इस साल भाजपा के शासनकाल का अंतिम साल बताया. उन्होंने छोटानागपुर जमीन मसला, स्थानीयता, ओबीसी वर्ग में 27 फिसदी आरक्षण लागू करने, अल्पसंख्यक के मुद्दे, एंटी कन्वर्जन बिल को मुख्य मुद्दा बताया.