गुमलाः भारतीय कांग्रेस पार्टी गुमला ईकाई की ओर से संगठन सशक्तिकरण और संगठन विस्तार को लेकर सर्किट हाउस में बैठक की गई. जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की उपस्थित थे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश राजेश ठाकुर ने कहा कि संगठन सशक्तिकरण को लेकर पंचायत की जन समस्याओं को लेकर कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंच कर समस्याओं का समाधान करें. साथ ही सभी कार्यकर्ता अभी से 2024 चुनाव की तैयारी में जुए जाएं. घर-घर जाकर लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें.
क्षेत्र का दौरा कर जनता की समस्याएं सुनें और निदान के लिए कार्य करेंः वहीं इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा 22, 23 और 24 जून को जारी, डुमरी, रायडीह और घाघरा प्रखंड का दौरा किया जाएगा. जिसमें क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान बंधु तिर्की ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया. मौके पर बंधु तिर्की ने कहा कि संगठन के सदस्यता अभियान को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2024 चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाने की बात कही.
जिला अध्यक्ष ने भी रखी अपनी बातः वहीं मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चैतू उरांव ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार गांव का दौरा कर रही है और लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसका त्वरित समाधान भी कर रही है. बैठक में कांग्रेस के रमेश चीनी, रामनिवास प्रसाद, बॉबी भगत, हंदू भगत, अकील रहमान, राजनील तिग्गा सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.