ETV Bharat / state

गुमला में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित, आसमान से बरसाए गए फूल

author img

By

Published : May 13, 2020, 3:44 PM IST

गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया. सफाईकर्मियों के सम्मान में आसमान से फूल बरसाए गए.

Cleaning workers honored as Corona Warriors in gumla
कोरोना वॉरियर्स

गुमला: जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में गुमला नगर परिषद के सफाईकर्मियों को सम्मानित उनके ऊपर फूलों की बारिश ड्रोन के माध्यम से किया गया. गुमला में आयोजित इस सम्मान समारोह में जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर परिषद के अध्यक्ष और कर्मी शामिल हुए. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से दिन-रात सफाई कार्य में जुटे इन सफाईकर्मियों को सम्मानित किए जाने से नगर परिषद अध्यक्ष ने गुमला के भक्त ग्रुप को धन्यवाद देते हुए इनकी पहल की सराहना की है.

देखें पूरी खबर

गुमला अनुमंडल पदाधिकारी ने गुमला के भक्त ग्रुप के आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस वक्त काफी अच्छा काम किया जा रहा है. कोरोना वायरस में यह ग्रुप प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद के सफाईकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिनके उत्साह के लिए किया गया यह कार्य एक अच्छी पहल है. लॉकडाउन 4.0 आने वाले समय में होने वाला है. अभी तक सबने मिलकर गुमला को कामयाबी से कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा कर रखा है. उम्मीद है कि सब कोई मजबूती से लड़ेंगे और कोरोना से जंग जीतेंगे.

ये भी देखें- सरकारी सहायता न मिलने से परेशान किसान, महंगे दामों में खरीद रहे बीज

वहीं, जिले में पदस्थापित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने कहा कि हमारे जो सफाईकर्मी है वह कोरोना वायरस हो या न हो उन्होंने हमेशा गुमला शहर की साफ-सफाई की है. आज कहीं ना कहीं यह फ्रंटलाइन वारियर्स के तौर पर काम कर रहे हैं तो ऐसे में इन्हें सम्मान देकर हम उन्हें यह एहसास दिला रहे हैं कि हम उनका ध्यान रखते हैं.

गुमला: जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में गुमला नगर परिषद के सफाईकर्मियों को सम्मानित उनके ऊपर फूलों की बारिश ड्रोन के माध्यम से किया गया. गुमला में आयोजित इस सम्मान समारोह में जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर परिषद के अध्यक्ष और कर्मी शामिल हुए. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से दिन-रात सफाई कार्य में जुटे इन सफाईकर्मियों को सम्मानित किए जाने से नगर परिषद अध्यक्ष ने गुमला के भक्त ग्रुप को धन्यवाद देते हुए इनकी पहल की सराहना की है.

देखें पूरी खबर

गुमला अनुमंडल पदाधिकारी ने गुमला के भक्त ग्रुप के आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस वक्त काफी अच्छा काम किया जा रहा है. कोरोना वायरस में यह ग्रुप प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद के सफाईकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिनके उत्साह के लिए किया गया यह कार्य एक अच्छी पहल है. लॉकडाउन 4.0 आने वाले समय में होने वाला है. अभी तक सबने मिलकर गुमला को कामयाबी से कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा कर रखा है. उम्मीद है कि सब कोई मजबूती से लड़ेंगे और कोरोना से जंग जीतेंगे.

ये भी देखें- सरकारी सहायता न मिलने से परेशान किसान, महंगे दामों में खरीद रहे बीज

वहीं, जिले में पदस्थापित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने कहा कि हमारे जो सफाईकर्मी है वह कोरोना वायरस हो या न हो उन्होंने हमेशा गुमला शहर की साफ-सफाई की है. आज कहीं ना कहीं यह फ्रंटलाइन वारियर्स के तौर पर काम कर रहे हैं तो ऐसे में इन्हें सम्मान देकर हम उन्हें यह एहसास दिला रहे हैं कि हम उनका ध्यान रखते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.