रांची: झारखंड के गुमला में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या हो गई है. इस हत्याकांड की जांच में सीआईडी की टीम अब गुमला पुलिस की मदद करेगी. सीआईडी मुख्यालय ने इस मामले को लेकर एक जांच टीम का गठन किया है.
ये भी पढ़ें-गुमला में अंधविश्वास के कारण 5 लोगों की हुई हत्या, पुलिस की गिरफ्त में 8 आरोपी
डीएसपी के नेतृव में जांच टीम का गठन
सीआईडी की ओर से गठित जांच टीम का नेतृत्व सीआईडी के डीएसपी परवेज आलम करेंगे. टीम में फोरेंसिक विशेषज्ञ को भी रखा गया है. सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, हत्याकांड में तकनीकी साक्ष्य जुटाया जा सके, इसके लिए यह टीम गुमला पुलिस की मदद करेगी.
ये भी पढ़ें-नरसंहार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया गांव का दौरा, सरकार से जल्द न्याय की मांग
एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हुई थी हत्या
गुमला जिले के बुरूहातू आमटोली में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या टांगी से काट कर कर दी गई थी. बुधवार को गांव में निकोदिन तोपनो, उनकी पत्नी जोसेफिन तोपनो, बेटा भीमसेंट तोपनो, बहू सिलबंती तोपना और पोता अल्विश तोपनो का शव मिला था. घटना के पीछे की वजह डायन बिसाही का मामला बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस की जांच में अभी तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं.