गुमला: जिले में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. घटना जिला मुख्यालय के पास पॉश इलाके में हुई. अधिकारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें: मुझे जान से मरवाना चाहती है सरकार- सुनील तिवारी
पहले सीने में मारी गोली, फिर धारदार हथियार से कर दी हत्या
वारदात के संबंध में बताया जा रहा है कि गोकुल नगर में संचालित बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के दफ्तर के सामने ही अपराधियों ने पदाधिकारी मिथिलेश कुमाह साह के सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. मुक्ति संस्थान में काम करने वाली महिला पूजा देवी ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुन वह जैसे ही बाहर निकली तो देखा कि अपराधी भाग रहे हैं. लेकिन, किसी अपराधी को वह नहीं पहचान सकी. हालांकि, पूजा का कहना है कि अपराधी जैसे ही सामने आएंगे तो वह पहचान सकती है.
अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी
पॉश इलाके में हुई हत्या से पुलिस की गश्ती को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है. थाना प्रभारी का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
मानव तस्करी के खिलाफ एक्शन को लेकर हत्या की आशंका
मिथिलेश के बारे में यह बताया जाता है कि उन्होंने कई ऐसे कार्य किए हैं जिससे गांव-गांव में उनका नाम है. कुछ दिनों पहले संस्था ने दिल्ली से दो युवती का रेस्क्यू किया और उसे वापस लेकर आई. आशंका जताई जा रही है कि मानव तस्करी के खिलाफ जिस तरह से संस्था काम कर रही थी, इसके चलते कुछ अधिकारी निशाने पर थे.