ETV Bharat / state

गुमलाः व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत - गुमला में गोलीबारी

गुमला में अपराधियों ने एक व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में दहशत है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Businessman shot dead in gumla
दिन दहाड़े व्यवसाई की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:09 PM IST

गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी में गुरूवार को 48 वर्षीय गणेश साहु की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जैरागी बाजारटांड की है, जहां कुछ वर्दीधारी अपराधी हथियारों से लैस होकर पहुंचे और गणेश साहु का नाम पूछकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

बताया जा रहा है कि गणेश साहू एक सफल व्यवसाई थे, जिनका जैरागी, डुमरी और गुमला में भी मकान है और वो कई तरह के व्यवसाय करते थे. उनकी हत्या के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:- काम देने के बहाने दो लड़कियों को पंजाब ले जाकर बेचा, कराने लगा देह व्यापार

कुछ लोग इस घटना में माओवादियों के संलिप्त होने की भी बात कर रहे हैं. गुमला में ऐसी घटना को नई नहीं है. इससे पहले भी अपराधी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहे हैं.

गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी में गुरूवार को 48 वर्षीय गणेश साहु की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जैरागी बाजारटांड की है, जहां कुछ वर्दीधारी अपराधी हथियारों से लैस होकर पहुंचे और गणेश साहु का नाम पूछकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

बताया जा रहा है कि गणेश साहू एक सफल व्यवसाई थे, जिनका जैरागी, डुमरी और गुमला में भी मकान है और वो कई तरह के व्यवसाय करते थे. उनकी हत्या के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:- काम देने के बहाने दो लड़कियों को पंजाब ले जाकर बेचा, कराने लगा देह व्यापार

कुछ लोग इस घटना में माओवादियों के संलिप्त होने की भी बात कर रहे हैं. गुमला में ऐसी घटना को नई नहीं है. इससे पहले भी अपराधी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहे हैं.

Intro:गुमला : डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी मे गुरूवार 48 वर्षीय गणेश साहु नामक एक ब्यव्सायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी । घटना जैरागी बाजार टांड में घटी है जहाँ करीब पांच बजे शाम मे पाँच- सात वर्दीधारी हथियारो लैस होकर पहुचें और गणेश साहु का नाम पूछ कर ताबड़तोड़ पांच छह गोली मार दी जिससे मौके पर ही गणेश की मौत हो गयी ।
Body: बताया जा रहा है कि गणेश साहू एक सफल व्यवसाई थे। जिनका जैरागी, डुमरी और गुमला में भी मकान है और वो कई तरह के व्यवसाय किया करते थे । गणेश साहू किसी भी व्यक्ति से जल्दी उलझते भी नहीं थे । एसे उनकी हत्या कर दिये जाने से लोगों मे दहशत हो गया है । घटना स्थल डुमरी थाना से करीब 16 किमी दूर है। सूचना के बाद पुलिस जैरागी पंहुची और जांच पडताल मे जूट गयी है । घटना के बारे कोई भी खुलकर कुछ नही बता रहा है । पुलिस मे मामले की छानबीन करने की बात कह रही है ।

Conclusion:लेकिन जिस तरह से डुमरी थाना क्षेत्र में वर्दीधारीयों ने व्यवसाई की गोली मारकर हत्या की है । उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को भाकपा माओवादियों के द्वारा दिया गया है । क्योंकि उस इलाके में माओवादियों के अलावा कोई और संगठन सक्रिय नहीं है । और अगर ऐसे में घटना को अंजाम नक्सलियों ने दिया है तो यह कहा जा सकता है कि सूबे मे सरकार बदलते ही गुमला जिला मे नक्सलियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.