गुमला: जिले के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डूडीया कुसुमटोली गांव में 55 वर्षीय जग्गा नाम के व्यक्ति का शव नदी किनारे बनाए गए लिफ्ट एरिगेसन के कुएं से बरामद किया गया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-हथियार का शौक रखने में आगे हैं पलामू के युवा, अपराधियों को मानते हैं अपना रोल मॉडल
गुमला में धारदार हथियार से गला काट कर हत्या
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना करंज पुलिस को दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने जग्गा की गला काट कर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए उसे कुंए में डाल दिया. इधर, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, जांच जारी है.