गुमला: जिले के कामडारा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुददा पोकला के क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को काफी समस्या से गुजरना पड़ रहा है. उन्हें न तो समय से खाना मिल रहा है और न ही कोई सुविधा, जिससे उनके सामने परेशानी उत्पन्न हो गई है.
महिलाओं के लिए नहीं है कोई सुविधा
मजदूरों का कहना है कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में उनके लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं है. यहां तक की पीने का साफ पानी भी नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हें तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सेंटर में कई छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. समय से खाना नहीं मिलने से वो परेशान हो जाते हैं. महिलाओं का कहना है कि यहां महिला-पुरुष सभी को खुले में नहाना पड़ता है, जिससे बहुत परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-धनबादः 8वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी, छात्रा पहले हुई पास, फिर किया अब्सेंट
मजदूरों का हंगामा
बता दें कि गुमला जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्विटर पर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों को एक दो दिन बेहतर नाश्ता और खाना देकर उनकी तस्वीर ट्वीट कर सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी है, लेकिन अब इसी जिले के कई प्रखंडों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों को समय पर भोजन, नास्ता नहीं दिए जाने के कारण मजदूरों ने कई बार हंगामा भी किया.
सुविधाओं का अभाव
इधर, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अजीत गुड़िया क्वॉरेंटाइन सेंटर जा कर प्रवासी मजदूरों का हाल चाल जाना. उन्होंने बताया कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों को दिये जाने वाले सुविधाओं में लापरवाही बरती गई है, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ऐसी लापरवाही को सरकार को अवगत कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. कामडारा प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की संख्या ज्यादा होने के कारण थोड़ी बहुत कमियां हुईं, जिसे जल्द दूर किया जायगा.