ETV Bharat / state

गुमला: पदयात्रा में शामिल सहायक पुलिसकर्मी बेहोश, सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी - सहायक पुलिसकर्मियों की राज्यव्यापी हड़ताल

झारखंड में सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर सहायक पुलिसकर्मी पैदल मार्च निकाल रह हैं. गुमला में पदयात्रा के दौरान एक सहायक पुलिसकर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ गई.उसे सिसई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सहायक पुलिसकर्मी बेहोश
सहायक पुलिसकर्मी बेहोश
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:08 PM IST

गुमला: जिले में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी अपनी सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह गुमला जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के पास से राजधानी रांची के लिए पैदल ही निकले. 90 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ये सहायक पुलिसकर्मी शनिवार को रांची पहुंचेंगे, मगर इस बीच इस पदयात्रा में शामिल ज्ञानदीप उरांव सहायक पुलिसकर्मी करीब 30 किलोमीटर पैदल चलने के बाद रास्ते में बेहोश हो गया.

जिसके बाद उसे सहयोगियों ने सिसई रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. फिलहाल सहायक पुलिसकर्मी सिसई रेफरल अस्पताल में ही इलाजरत है और खतरे से बाहर भी बताया जा रहा है.

लेकिन इस घटना के बाद भी सहायक पुलिसकर्मियों का मनोबल नहीं टूटा और वे फिर अपने साथी को अस्पताल में छोड़कर राजधानी रांची के लिए निकल गए. सहायक पुलिसकर्मियों से मोबाइल के जरिए बातचीत में यह बताया कि सभी लोग पहले दिन भरनो प्रखंड क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीह से रांची पैदल निकल गए थे सहायक पुलिस कर्मी, SP के समझाने के बाद लौटे वापस

फिर शनिवार की सुबह राजधानी के लिए पैदल रवाना होंगे. बता दें कि गुमला जिला में करीब 300 सहायक पुलिस कर्मी कार्यरत हैं , जिसमें महिला और पुरुष शामिल हैं. इन सभी को 2017 में रघुवर सरकार के कार्यकाल में सूबे के 12 जिलों में तीन सालों के लिए कार्य करने का करार करते हुए बहाल किया गया था, लेकिन अब इनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है और वर्तमान में हेमंत सरकार इनके सेवा से जुड़े मामले को कुछ भी नहीं कह रही है. ऐसे में ये सहायक पुलिसकर्मी राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से बातचीत करने के लिए राजधानी कूच किए हैं .

गुमला: जिले में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी अपनी सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह गुमला जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के पास से राजधानी रांची के लिए पैदल ही निकले. 90 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ये सहायक पुलिसकर्मी शनिवार को रांची पहुंचेंगे, मगर इस बीच इस पदयात्रा में शामिल ज्ञानदीप उरांव सहायक पुलिसकर्मी करीब 30 किलोमीटर पैदल चलने के बाद रास्ते में बेहोश हो गया.

जिसके बाद उसे सहयोगियों ने सिसई रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. फिलहाल सहायक पुलिसकर्मी सिसई रेफरल अस्पताल में ही इलाजरत है और खतरे से बाहर भी बताया जा रहा है.

लेकिन इस घटना के बाद भी सहायक पुलिसकर्मियों का मनोबल नहीं टूटा और वे फिर अपने साथी को अस्पताल में छोड़कर राजधानी रांची के लिए निकल गए. सहायक पुलिसकर्मियों से मोबाइल के जरिए बातचीत में यह बताया कि सभी लोग पहले दिन भरनो प्रखंड क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीह से रांची पैदल निकल गए थे सहायक पुलिस कर्मी, SP के समझाने के बाद लौटे वापस

फिर शनिवार की सुबह राजधानी के लिए पैदल रवाना होंगे. बता दें कि गुमला जिला में करीब 300 सहायक पुलिस कर्मी कार्यरत हैं , जिसमें महिला और पुरुष शामिल हैं. इन सभी को 2017 में रघुवर सरकार के कार्यकाल में सूबे के 12 जिलों में तीन सालों के लिए कार्य करने का करार करते हुए बहाल किया गया था, लेकिन अब इनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है और वर्तमान में हेमंत सरकार इनके सेवा से जुड़े मामले को कुछ भी नहीं कह रही है. ऐसे में ये सहायक पुलिसकर्मी राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से बातचीत करने के लिए राजधानी कूच किए हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.