गुमला: कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन 2.0 के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मिलकर आज गुमला जिला मुख्यालय में वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान जिले के कई पदाधिकारी शहर के टावर चौक में खड़े होकर सड़कों पर निकले. इस दौरान लोगों के वाहन की जांच की गई और उनसे फाइन वसूला गया. प्रशासन के द्वारा चलाए गए इस अभियान में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर खौफ दिखाई देने लगा.
शहर के टॉवर चौक में चल रहे इस अभियान को दूर से देखकर कई वाहन चालक दूसरे रास्ते से भागते नजर आए. इस मामले पर गुमला अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन चाहता है कि गुमला के लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें. इसके बावजूद कुछ लोग बिना किसी कारण के सड़कों में घूम रहे हैं तो ऐसे में नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है, ताकि हम कोरोना वायरस से बच सकें और लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके. इसके साथ ही यह अपील भी है कि लोग अनावश्यक अपने घरों से नहीं निकलें.