गुमला: कोरोना वायरस से फैली वैश्विक माहमारी ने 140 से अधिक देशों को अपने चपेट में ले लिया है. इस महामारी ने विश्व में लगभग 19,000 लोगों की जान ले ली है, जबकि करीब तीन लाख लोग इस महामारी की चपेट में हैं. महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अगले 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस लॉकडॉउन की वजह से सब कुछ बंद हो गया है, जिंदगी ठहर सी गई है. वैसे इस लॉकडाउन में कुछ आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है.
लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन की कड़ी निगाहें, दुकानदारों को उचित मूल्य पर सामान देने का निर्देश - administration gave instruction to shopkeepers of gumla
गुमला में जिला प्रशासन लॉकडाउन को लेकर चारों ओर कड़ी निगरानी बना रखी है. सब्जियों और खाद्यान्न दुकानदारों को उचित मूल्य पर सामान देने का निर्देश दिया है.
![लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन की कड़ी निगाहें, दुकानदारों को उचित मूल्य पर सामान देने का निर्देश lockdown, लॉकडाउन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6552262-thumbnail-3x2-gumla.jpg?imwidth=3840)
लोगों को समझाती पुलिस
गुमला: कोरोना वायरस से फैली वैश्विक माहमारी ने 140 से अधिक देशों को अपने चपेट में ले लिया है. इस महामारी ने विश्व में लगभग 19,000 लोगों की जान ले ली है, जबकि करीब तीन लाख लोग इस महामारी की चपेट में हैं. महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अगले 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस लॉकडॉउन की वजह से सब कुछ बंद हो गया है, जिंदगी ठहर सी गई है. वैसे इस लॉकडाउन में कुछ आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है.
देखें पूरी खबर
देखें पूरी खबर