ETV Bharat / state

गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, बुलडोजर चलाकर किया गया ध्वस्त

गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. सिसई के सैंदा गांव में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कई ईंट भट्ठों को ध्वस्त कर दिया है.

administration-continues-action-on-illegal-brick-kilns-in-gumla
administration-continues-action-on-illegal-brick-kilns-in-gumla
author img

By

Published : May 6, 2022, 9:51 AM IST

Updated : May 6, 2022, 2:33 PM IST

गुमला: गुमला में अवैध ईट भट्ठों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. बुधवार के बाद गुरुवार (5 मई 2022) को भी सैंदा गांव व सिसई में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. दोनों जगहों पर नियमों को ताक पर रखकर ईंट भट्टों का संचानल किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने भट्ठों पर रखें ईंट को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें:- गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संचालकों में हड़कंप

पूरे जिले में चलेगा अभियान: एसडीओ श्री आनंद के मुताबिक अभी यह अभियान पूरे जिले में चलेगा और सभी अवैध ईंट भट्ठों को तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठा संचालकों के पास पर्यावरण प्रदूषण का सर्टिफिकेट नहीं है. इसके बावजूद वे नियमों को ताक पर रखकर भट्ठे का संचालन कर रहे थे. वहीं सहायक खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने कहा कि उपायुक्त के आदेश के बाद जिले में संचालित अवैध ईट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर
गुमला में बालू का अवैध उत्खनन: अवैध ईट भट्ठों के संचालन के साथ गुमला में अवैध बालू का उत्खनन भी किया जा रहा है. गुमला के सिसई, बसिया, कामडारा और पालकोट प्रखंड में बालू के अवैध उत्खनन का खेल जारी है. प्रतिदिन सैंकडों हाइवा के द्वारा बिना किसी कागजात या फिर एक ही नंबर के वाहन के लिए बने कागजात का उपयोग कर बालू की तस्करी की जा रही है.

गुमला: गुमला में अवैध ईट भट्ठों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. बुधवार के बाद गुरुवार (5 मई 2022) को भी सैंदा गांव व सिसई में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. दोनों जगहों पर नियमों को ताक पर रखकर ईंट भट्टों का संचानल किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने भट्ठों पर रखें ईंट को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें:- गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संचालकों में हड़कंप

पूरे जिले में चलेगा अभियान: एसडीओ श्री आनंद के मुताबिक अभी यह अभियान पूरे जिले में चलेगा और सभी अवैध ईंट भट्ठों को तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठा संचालकों के पास पर्यावरण प्रदूषण का सर्टिफिकेट नहीं है. इसके बावजूद वे नियमों को ताक पर रखकर भट्ठे का संचालन कर रहे थे. वहीं सहायक खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने कहा कि उपायुक्त के आदेश के बाद जिले में संचालित अवैध ईट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर
गुमला में बालू का अवैध उत्खनन: अवैध ईट भट्ठों के संचालन के साथ गुमला में अवैध बालू का उत्खनन भी किया जा रहा है. गुमला के सिसई, बसिया, कामडारा और पालकोट प्रखंड में बालू के अवैध उत्खनन का खेल जारी है. प्रतिदिन सैंकडों हाइवा के द्वारा बिना किसी कागजात या फिर एक ही नंबर के वाहन के लिए बने कागजात का उपयोग कर बालू की तस्करी की जा रही है.
Last Updated : May 6, 2022, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.