गुमला: जिले की पुलिस को तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है. पहली सफलता गुमला थाना की है. जिसमें लोहरदगा रोड स्थित मिशन चौक के पास रहने वाले गणेश कुमार गुप्ता नाम के एक व्यवसायी से व्हाट्सएप के जरिए उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर पांच लाख की लेवी मांग की गई थी. इसके बाद व्यवसायी ने जिस मोबाइल नंबर के जरिए व्हाट्सएप से उससे लेवी की मांग की गई थी उसके विरुद्ध गुमला थाना में मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें- धनबाद की सड़कों पर फर्राटा भर रही 36 लाख की बाइक, देखते रह गए लोग
दूसरा मामला
दूसरा मामला रायडीह थाना क्षेत्र का है. जहां रायडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रायडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांसीर टांगरटोली में अवैध रूप से नशीली दवा और ड्रग्स का कारोबार हो रहा है. इस सूचना पर रायडीह थाना की पुलिस छापेमारी दल का गठन कर कांसीर गांव पहुंची. पुलिस को देख रेहान आलम नाम का शख्स भागने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. रेहान के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा, कोरेक्स और इंजेक्शन के साथ ही एक देसी पिस्टल और पांच कारतूस की बरामदगी की गई. इस मामले पर कुल 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
तीसरा मामला
वहीं, तीसरा मामला गुमला थाना क्षेत्र के करमडीपा चौक की है. जहां वाहन जांच दल ने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक बैग बरामद हुआ है, जिसमें भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी से मिले बाबूलाल मरांडी, कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा
'बख्शा नहीं जाएगा'
तीनों मामलों को लेकर जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि तीन अलग-अलग आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध रूप से नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ गुमला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत पर गुमला जिले में अवैध नशा के कारोबार से जुड़े व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा.