गुमला: नरसंहार पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्षी दल के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं, वहीं सीएम को घटना की जानकारी तक नहीं है. सीएम से जब इस मामले पर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. जानकारी लेने के बाद आगे क्या हो सकता है, करेंगे.
बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने दी प्रतिक्रिया
प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है और जनता का भरोसा सरकार पर अब नहीं है. पूर्व मंत्री और रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है. जिसके कारण इस तरह की घटना हो रही है.