गुमला: जिले के सिसई थाना अंतर्गत झंटगीटोली चटकपुर गांव में धान के गांज और पुआल के ढ़ेर में आग लग गई, जिसमें साढ़े चार महीने का मासूम जिंदा जल गया. घटना के बाद से बच्चे के पिता प्रह्लाद उरांव ने बताया कि वह पुआल के ढेर में अपने बेटे शिवम को सुलाकर अपनी पत्नी के साथ बगल के खेत से धान की ढुलाई कर रहे थे, अचानक खलिहान से धुंआ निकलते हुए देख वे दौड़ते हुए खलिहान पहुंचे तो देखा कि पुआल सहित धान गांज में आग लगी हुई है.
प्रह्लाद उरांव ने बताया कि आग देख अन्य ग्रामीण भी खलिहान की ओर दौड़े, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. लोगों ने सिसई थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी, तब तक बच्चा पूरी तरह जल चुका था. आग कैसे और किस कारण से लगी अब तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एसएन मंडल ने दमकल गाड़ी बुलाया और सीओ सुमंत तिर्की के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद दमकलकर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद मासूम के शव को बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें:- गुमला पुलिस के हत्थे चढ़े नशे को 2 सौदागर, 2 किलो गांजा बरामद
सिसई पुलिस ने मासूम शिवम के अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. घटना के बाद शिवम के माता पिता सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.