गुमला: 10 फरवरी की रात शहर के बीचो-बीच टावर चौक स्थित फोगला मोबाइल स्टोर नाम के एक दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल चोरी कर ली थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस कांड में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही चोरी के कुल 45 मोबाइल, 9 मोबाइल बैटरी और अन्य सामान के साथ तीन बाइक भी बरामद किया गया है.
सिसई में छिपे थे शातिर
इस मामले में जिले के डीएसपी प्राण रंजन ने बताया कि फोगला मोबाइल में चोरी की घटना के बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसको लेकर पुलिस की एक टीम बनाकर चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच 17 फरवरी को एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि इस कांड के अलावे अन्य चोरी के कई कांडों को अंजाम देने वाले शातिर चोर सिसई में छिपे हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 15 लाख नए सदस्य बनाने का रखा है टारगेट, जानिए इसे पूरा करने की क्या है योजना
त्वरित कार्रवाई
पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिली सूचना के आधार पर ठिकानों पर छापेमारी की और आरिफ अंसारी और जमरूद्दीन उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गई जिसमें एक और शातिर चोर का नाम सामने आया जो गुमला शहर के करमटोली का रहने वाला रोहित वर्मा उर्फ पवन वर्मा को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- गिरफ्तार साइबर अपराधी निकला मैट्रिक का परीक्षार्थी, 2016 से थी पुलिस को तलाश
पहले भी एक कार चोरी की थी
डीएसपी ने बताया कि दिसंबर माह में सिसई से एक कार की चोरी की गई थी. जिसे लेकर भागने के दौरान घाघरा में दुर्घटना होने के कारण छोड़कर भाग गए थे. उस कांड में भी इन्हीं का हाथ था.