गुमला: बसिया पुलिस ने पीएलएफआई के नाम से लेवी वसूलने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: रांचीः राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा पत्थलगड़ी समर्थकों का प्रतिनिधिमंडल, प्रावधानों को पूरा करने की मांग
रंगदारी मांगने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है राजेंद्र
एसडीपीओ ने बताया कि 14 फरवरी को एक शख्स ने बसिया थाने में मामला दर्ज कराया था. उसने आरोप लगाया कि आकाश टाइगर नाम से पीएलएफआई सदस्य ने दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. पुलिस ने रणनीति के तहत नेट बैंकिंग से लेवी के पैसे को ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद मोबाइल नंबर को लेकर जांच शुरू हुई. जांच में पता चला कि फोन नंबर कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोम्बेकेरा देवाटोली निवासी राजेंद्र महतो की है.
राजेंद्र के कमरे से हथियार भी बरामद
पुलिस ने राजेंद्र का डिटेल खंगाला तो पता चला कि वह पूर्व में पीएलएफआई के परमेश्वर गोप और बारूद गोप के लिए रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है. इसके बाद पुलिस ने सोमवार देर शाम राजेंद्र महतो के घर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. राजेंद्र के दो सहयोगी दिवाकर दास और अमन कुमार कश्यप की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने राजेंद्र के कमरे से हथियार भी बरामद किए हैं. मौके से दो मोबाइल और 15 हजार रुपए भी जब्त कर लिया गया.
गिरफ्तार कर भेजा गया गुमला
राजेंद्र महतो ने बताया कि होटवार जेल में बंद पीएलएफआई के बारूद गोप और परमेश्वर गोप के निर्देश पर वह लेवी मांगने का काम करता था. बसिया पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.