गुमलाः जिले के घाघरा स्थित पुराना पेट्रोल पंप के सामने केला बागान में दो लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. शव की पहचान लोकेश पुत्तास्वामी और एम देवा दासु के रूप में हुई है. लोकेश कर्नाटक से आकर लगभग 15 सालों से घाघरा में खेती करते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद से घाघरा के लोगों में भय का माहौल है.
इसे भी पढे़ं: सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश! छात्रा का शव मिलने पर उग्र ग्रामीणों ने की रोड़ेबाजी
कर्नाटक मैसूर निवासी लोकेश पुत्तास्वामी 2011 में घाघरा आकर केला बागान में आधुनिक तरीके से खेती करते थे. 3 महीने पहले उन्होंने अपने सहयोगी के रूप में एम देवा दासु नाम के युवक को मैसूर से मछली पालन के लिए बुलाया था. दोनों ही केला बगान स्थित घर में रहते थे. सुबह जब ऑटो ड्राइवर खीरा ले जाने के लिए केला बागान आया तो देखा कि घर के बाहर एम देवा दासु का शव खून से लथपथ पड़ा था. ऑटो ड्राइवर ने मामले की सूचना घाघरा थाना प्रभारी को दी, जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल और थानेदार अकाश कुमार पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने जब घर के अंदर जाकर देखा गया तो लोकेश का भी शव कमरे के अंदर खून से लथपथ पड़ा है.
अपराधियों ने मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले
इंस्पेक्टर श्यामनंद मंडल ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है. दोनों कर्नाटक का रहने वाला था, जो लंबे समय से घाघरा में आकर रहता था और केला की खेती करता था. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद दोनों के एक मोटरसाइकिल को भी अपने साथ ले गया और लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में आग के हवाले कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.