गुमलाः जिले के पालकोट मुख्य पथ एनएच 143 पर सेमरा जंगल रोड पर एक कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से जा टकाराई. हादसे में कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रमीणों आनन-फानन में घयलों को सदर अस्पताल ले गए, जहां 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है.
क्या है पूरा मामला
गुलाबचंद नामक व्यक्ति परिवार के संग अपने बेटे के घर से गुमला वापस लौट रहे थे. इस दौरान पालकोट मुख्य पथ एनएच 143 पर सेमरा जंगल के रास्ते पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना में कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घटनास्थल पहुंच कर तत्काल रूप से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरन सुशील एक्का और गुलाबचंद लकड़ा की मौत हो गई. वहीं एक और परिजन गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढे़े- गुमलाः उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल, 60 योजनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास
पुलिस का क्या है कहना
अस्पताल पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने लोगों से पूछताछ की. पदाधिकारी ने बताया कि मृतक पालकोट थाना क्षेत्र के बघिमा के रहने वाले हैं. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक परिजन गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.