गुमला: जिला में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं. ज्यादातर किशोर और युवा इस तरह के हादसे का शिकार हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जिला परिवहन विभाग और सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके बावजूद हादसे थम नहीं रहे हैं. रविवार की सुबह भी एक 14 वर्षीय किशोर हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Gumla: गुमला में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार तीन युवकों की मौत
कैसे हुआ हादसा: घटना गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र का है, जहां चांदनी चौक के रहने वाले रामप्रसाद ठाकुर का 14 वर्षीय पुत्र पवन कुमार रविवार की सुबह शौच के लिए निकला था. वह साइकिल से नदी की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से एक ट्रक तेज रफ्तार से आ रही थी. ट्रक से बचने के दौरान पवन एक गड्ढे में जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग और परिजन उसे लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पवन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही पवन ने दम तोड़ दिया, हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक पवन अपने पिता का मात्र एक संतान था. बता दें कि शनिवार को भी जालान कॉलेज के समीप दर्दनाक हादसा हुआ था, जहां ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक रिश्ते में भाई लगते थे.