गोड्डा: देश के सबसे बड़े ओपन कास्ट माइन ECL राजमहल परियोजना ललमटिया क्षेत्र में स्थानीय विस्थापित रोजगार नहीं मिलने से प्रबंधन से खासे नाराज हैं. वहीं, अब इन बेरोजगारो के साथ स्थानीय विधायक लोबिन हेंब्रम भी प्रबंधन के खिलाफ मुखर हो गए हैं. उन्होंने 31 अगस्त के बाद ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि इस दौरान स्थितियों में बदलाव नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि फरवरी में ईसीएल प्रबंधन के साथ उनकी वार्ता हुई थी. जिसमें विस्थापन की पूरी तरह से समस्या का निदान और स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात हुई थी लेकिन प्रबंधन मनमानी रवैया अपना रही है. इन सबके साथ स्थानीय युवा भी ये आरोप लगाते रहे है कि उनके साथ छल किया जा रहा है.
ये भी देखें- 5 अगस्त को राम मंदिर का होगा निर्माण, जमशेदपुर से 21 मंदिरों की मिट्टी और जल भेजी गई रांची
बता दें कि ईसीएल के चार दशक बित जाने के बाद भी रोजगार की समस्या वैसी ही है. जब जब इस तरह के दवाब के स्वर उठते है तो कुछ लोगों की समस्या हल कर मामला रफा दफा कर दिया जाता है.