गोड्डा: जिला के मेरहमा थाना क्षेत्र में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया. जहां न केवल एक अनजान युवक को भीड़ के हत्थे चढ़ने के बाद उसे सकुशल बचाकर उसका बेहतर इलाज करवाया. बल्कि भीड़ के शिकार युवक के बताए गए आधे अधूरे पते से उसका असली पता ढूंढ निकाला और फिर युवक के परिजन को सूचना दी गई.
मेहरमा थाना के दिग्घी में बच्चा चोर के आरोप में भीड़ के शिकार युवक की पहचान कर ली गई है. युवक बिहार के झंझारपुर अवाम गांव का रहने वाला छोटू राम है. बता दें कि तीन दिन पहले दिग्घी में युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर कहकर बुरी तरह पीट दिया था. जिसमें वह घायल हो गया था. पुलिस ने उसे भीड़ से अपने कब्जे में लेकर उसका इलाज करवाया था. युवक के बताए गए आधे अधूरे पते पर कार्रवाई करते हुए परिजनों का पता लगाया और उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद युवक की मां थाने पहुंची. जहां अपने बेटे को पाकर वह खुशी के आंसू के साथ रोने लगी. ये भी देखें- गोड्डा: बच्चा चोर कह युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर किया जख्मी, पुलिस ने बचाई जान
वहीं, पुलिस के मानवीयता व्यवहार के लिए धन्यवाद जताते हुए कहा कि आज उनके अच्छाई के कारण ही उनका बेटा उनके सामने है.