ETV Bharat / state

गोड्डा: बच्चा चोर की अफवाह पर पीटे गए युवक की हुई पहचान, पुलिस ने जान बचाकर परिजनों से मिलवाया - पुलिस ने जान बचाकर परिजनों से मिलाया

गोड्डा के मेहरमा थाना के दिग्घी में ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर जख्मी कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर युवक की जान बचाई थी. वहीं, पुलिस तीन दिन में नेट से सर्च कर युवक के घर की तलाश करते हुए गांव तक पहुंचाया गया और फिर युवक को घरवालों को सौप दिया.

पुलिस ने युवक की जान बचाकर परिजनों से मिलाया
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:30 PM IST

गोड्डा: जिला के मेरहमा थाना क्षेत्र में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया. जहां न केवल एक अनजान युवक को भीड़ के हत्थे चढ़ने के बाद उसे सकुशल बचाकर उसका बेहतर इलाज करवाया. बल्कि भीड़ के शिकार युवक के बताए गए आधे अधूरे पते से उसका असली पता ढूंढ निकाला और फिर युवक के परिजन को सूचना दी गई.

देखें पूरी खबर
मेहरमा थाना के दिग्घी में बच्चा चोर के आरोप में भीड़ के शिकार युवक की पहचान कर ली गई है. युवक बिहार के झंझारपुर अवाम गांव का रहने वाला छोटू राम है. बता दें कि तीन दिन पहले दिग्घी में युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर कहकर बुरी तरह पीट दिया था. जिसमें वह घायल हो गया था. पुलिस ने उसे भीड़ से अपने कब्जे में लेकर उसका इलाज करवाया था. युवक के बताए गए आधे अधूरे पते पर कार्रवाई करते हुए परिजनों का पता लगाया और उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद युवक की मां थाने पहुंची. जहां अपने बेटे को पाकर वह खुशी के आंसू के साथ रोने लगी.

ये भी देखें- गोड्डा: बच्चा चोर कह युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर किया जख्मी, पुलिस ने बचाई जान

वहीं, पुलिस के मानवीयता व्यवहार के लिए धन्यवाद जताते हुए कहा कि आज उनके अच्छाई के कारण ही उनका बेटा उनके सामने है.

गोड्डा: जिला के मेरहमा थाना क्षेत्र में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया. जहां न केवल एक अनजान युवक को भीड़ के हत्थे चढ़ने के बाद उसे सकुशल बचाकर उसका बेहतर इलाज करवाया. बल्कि भीड़ के शिकार युवक के बताए गए आधे अधूरे पते से उसका असली पता ढूंढ निकाला और फिर युवक के परिजन को सूचना दी गई.

देखें पूरी खबर
मेहरमा थाना के दिग्घी में बच्चा चोर के आरोप में भीड़ के शिकार युवक की पहचान कर ली गई है. युवक बिहार के झंझारपुर अवाम गांव का रहने वाला छोटू राम है. बता दें कि तीन दिन पहले दिग्घी में युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर कहकर बुरी तरह पीट दिया था. जिसमें वह घायल हो गया था. पुलिस ने उसे भीड़ से अपने कब्जे में लेकर उसका इलाज करवाया था. युवक के बताए गए आधे अधूरे पते पर कार्रवाई करते हुए परिजनों का पता लगाया और उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद युवक की मां थाने पहुंची. जहां अपने बेटे को पाकर वह खुशी के आंसू के साथ रोने लगी.

ये भी देखें- गोड्डा: बच्चा चोर कह युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर किया जख्मी, पुलिस ने बचाई जान

वहीं, पुलिस के मानवीयता व्यवहार के लिए धन्यवाद जताते हुए कहा कि आज उनके अच्छाई के कारण ही उनका बेटा उनके सामने है.

Intro:गोड्डा पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा,जहा मेहरमा थाना के दिग्घी में पुलिस ने तवरित करवाई करते हुए युवक को भीड़ से बचाया।वही तीन दिन में नेट से सर्च कर युवक के घर की तलाश करते हुए गांव तक पहुच गयी।और फिरयुवक के घरवालों को सौप दिया।Body:गोड्डा के मेरहमा थाना क्षेत्र में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया जहा न केवल एक अनजान युवक को भीड़ के हत्थे चढने के बाद उसे सकुशल बचाकर उसका बेहतर इलाज करवाया।बल्कि भीड़ के शिकार युवक द्वारा बताए गए आधे अधूरे पते से उसका असली पता ढूंढ निकाला और फिर युवक के परिजन को सूचना दी गयी।
बिदित हो कि तीन दिन पूर्व दिग्घी में युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी जिसमे युवक बुरी तरह घायल हो गया।जिसे पुलिस ने भीड़ से अपने कब्जे में लेकर उसका इलाज करवाया।युवक के बताए अधूरे सूचना पर एएसआई बी के त्रिपाठी ने नेट के माध्यम से पता कर युवक के घर का पता लगाया और उसके परिजनों को सूचना दी।युवक की माँ थाने पहुच खुश थी।वही पुलिस के मानवीयत पूर्ण व्यवहार की कायल थी।उन्होंने कहा कि की आज उनका बेटा उनके सामने है।वही युवक को उसकी माँ और बेटी के साथ सौप दिया।
Bt-बी के त्रिपाठी-बी के त्रिपाठीConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.