ETV Bharat / state

गोड्डा में कोयला लदी बाइक पलटने से चालक की दबकर मौत, जानिए क्या है खबरें जोहार झारखंड में

गोड्डा में कोयला लदी बाइक के पलट जाने से बाइक चालक की मौत हो (Youth Crushed To Death After Bike Overturns) गई है. वहीं चतरा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Youth Crushed To Death After Bike Overturns
Road Accident In Godda
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 8:17 PM IST

गोड्डा: गोड्डा के बलबड्डा थाना के गझंडा में कोयला लदी बाइक पलट जाने से बाइक सवार की दबकर मौत हो (Road Accident In Godda)गई है. दियाजोरी-कहलगांव मार्ग पर गड्ढे की वजह से बाइक पलट गई. मृतक की पहचान बिहार के सनोखर थाना क्षेत्र निवासी अभय कुमार पासवान (35) के रूप में की गई है. वहीं दुर्घटना के बाद मामले की सूचना बलबड्डा थाना को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताते चलें कि एक दिन पूर्व भी इसी जगह के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढे़ं-झारखंड में अपराधी बेलगाम, कहीं चोरों का आतंक, कहीं हत्या तो कहीं चल रहा गोरखधंधा

गोड्डाः जिले के महगामा अनुमंडल का बार एसोसिएशन चुनाव 29 दिसंबर को होगा. जिसमें कुल छह पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रमेश मुर्मू और अनिता मुर्मू उम्मीदवार हैं. वहीं सचिव पद के लिए नारायण पासवान और अवध बिहारी झा चुनावी मैदान में हैं. मतदान के दिन ही मतगणना होगी. 30 दिसंबर को विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलायी जाएगी. चुनाव में कुल 25 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चतराः चतरा के सदर थाना क्षेत्र के बरैनी-कोलकोले सड़क निर्माण कार्य में लगे बनवार कंस्ट्रक्शन पर हमला कर दो जेसीबी में आगजनी मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त माओवादी समर्थक सह कुरियर नंदकिशोर लोहरा को गिरफ्तार कर (Maoist Supporters Arrested In Chatra) लिया है. नक्सली समर्थक की गिरफ्तारी लावालौंग थाना क्षेत्र के कोटारी गांव से हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नंदकिशोर लोहरा ने ही माओवादियों को करमाही जंगल में कंट्रक्शन कंपनी के दो जेसीबी खड़ी होने और पुलिस के गतिवधि की सूचना दी थी. घटना में प्रयुक्त नक्सल समर्थक के मोबाईल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले में सदर थाना में 13 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी. सीएलए एक्ट के तहत कुल 35 नामजद नक्सलियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था.

चतराः चतरा की सिमरिया थाना पुलिस ने अफीम तस्करों के विरुद्ध एक बार फिर कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो किलो 900 ग्राम अफीम के साथ एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया (Opium Smuggler Arrested In Chatra) गया है. गिरफ्तार तस्कर सुनील यादव जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के हेडुम गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक किलोग्राम कट और तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर बाइक पर सवार होकर सिमरिया होते हुए हजारीबाग की ओर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने शीला गांव के पास छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि मौके से फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

बोकारोः बोकारो के बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र बियाड़ा में भारत पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट परिसर में पिछले तीन वर्षों से कैद आदिवासियों के सबसे बड़े धर्म स्थल सरना स्थान को मुक्त करने की मांग को लेकर प्लांट के मुख्य गेट को जिला परिषद सदस्य की अगुवाई में स्थानीय आदिवासियों ने जाम कर दिया. इस दौरान सभी ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और इसे प्रबंधन की मनमानी बताते हुए आदिवासियों के धर्म के साथ खिलवाड़ बताया. इस दौरान आदिवासियों ने बताया कि कंपनी परिसर में हमारा धार्मिक स्थल कैद है. इस कारण आदिवासी परिवार यहां पूजा-पाठ नहीं कर पा रहे हैं. स्थानीय आदिवासियों का दावा है कि इस कारण अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि जनवरी के एक तारीख से लेकर 10 तारीख तक परिसर स्थित धरना स्थल से मिट्टी ले जाकर अपने रीति-रिवाज से दूसरे जगह सरना स्थल स्थापित कर सकते हैं.

धनबाद/निरसाः चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के समीप नगर परिषद चिरकुंडा में व्याप्त भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में लूट-खसोट के विरुद्ध बुधवार को राजद के बैनर तले युवा राजद जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ हल्ला बोला और नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर राजद के युवा जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी योजनाओं में भारी लूट मची है. जनता त्राहिमाम कर रही है और नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुप्पी साधे बैठे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार के लिए परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जिम्मेदार हैं. लाखों की योजनाओं में गड़बड़ी हुई है. कई योजनाओं का शिलान्यास धनबाद सांसद पीएन सिंह और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने किया था, लेकिन अब तक कार्य नहीं चालू किया गया है. साथ ही अब तक कचरा उठाव पॉयनियर कंपनी को नहीं हटाया गया है. वहीं शहीद चौक पर शहीदों के स्थल की सफाई नहीं की गई है.

धनबाद/निरसा. एग्यारकुंड प्रखंड की शिवलीबाड़ी उतर पंचायत में डीएमएफटी मद से लगभग डेढ़ किलोमिटर पीसीसी सड़क निर्माण में स्थानीय लोगों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि कार्यस्थल पर न तो संवेदक रहता है और न ही विभाग के कोई पदाधिकारी. लोगों का आरोप है कि मनमाने ढंग से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जब ग्रामीण उक्त कार्य का विरोध करते हैं तो धमकी दी जाती है. मामले में ग्रामीणों ने डीसी और डीडीसी से मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है.

धनबाद/निरसा. निरसा के एमपीएल विस्थापित और एमपीएल कामगार यूनियन के बैनर तले नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है. बुधवार को जिप सदस्य सह मासस कार्यकर्ता बादल बाउरी और जिप सदस्य प्रतिनिधि विश्वनाथ रुहिदास के नेतृत्व में निरसा के मुगमा स्थित मासस कार्यालय से एक विशाल जनआक्रोश रैली निकाली गई. जो एमपीएल के पुरनी मोड़ स्थित एटीएम गेट तक गई और वहां जाकर एक सभा में तब्दील हो गयी. इस मौके पर जिप सदस्य सह मासस कार्यकर्ता बादल बाउरी ने कहा कि एमपीएल प्रबंधन विस्थापितों के साथ तानाशाही और ढुलमुल रवैया अपना रहा है. किसी भी कीमत पर तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एमपीएल ने यहां के विस्थापितों के साथ छल किया है. कई लोगों को काम से निकाल दिया है.

जामताड़ाः जामताड़ा में कांग्रेसियों ने पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा फहराया और लोगों का मुंह मीठा करा कर पार्टी के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस मौके पर पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के आवास और स्थानीय विधायक इरफान अंसारी के आवास पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कांग्रेस पार्टी को जन-जन की पार्टी और देश के प्रति समर्पित पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग को मजबूत करने का काम किया है.वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि पार्टी कांग्रेस ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिसमें राजीव गांधी और इंदिरा गांधी जैसे दो प्रधानमंत्रियों को खोया है.

जामताड़ाः जामताड़ा में नए साल के आगमन को लेकर जामताड़ा में अभी से जश्न का दौर शुरू हो गया है. संथाल परगना खुदरा व्यवसायी संघ की ओर से नववर्ष के आगमन को लेकर नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें खुदरा व्यवसाय संघ के सदस्यों ने गीत-संगीत कार्यक्रम में भाग लेकर जमकर मस्ती की. इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. इस दौरान संथाल परगना के विभिन्न जिलों से आए खुदरा व्यवसाय संघ के सदस्यों ने भोजन का जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने एक से एक गीत-संगीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया. इस मौके पर तरुण गुप्ता ने कहा कि करोना काल के बाद फिर से हम आने वाले करोना काल में अपने को गिरा हुआ महसूस कर रहे हैं. इस समय सबसे ज्यादा छोटे व्यवसायियों और खुदरा व्यवसायियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हम व्यापारी हंसते-गाते हुए इन समस्याओं का समाधान ढूंढते रहते हैं. आने वाले 2023 में जामताड़ा की बेहतरी के लिए हम संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. मौके पर डॉक्टर राजदेव प्रसाद निमाई सेन, जितेंद्र मंडल, महावीर सराओगी, पवन बस्का, रमेश रावत, साजिद अंसारी, बाबू दूबे, भूपेश गुप्ता, संजय परशुराम, प्रदीप केडिया के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

देवघर: कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस देवघर कांग्रेस कार्यालय में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो.उदय प्रकाश ने की और मुख्य अतिथि के रुप में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने भाग लिया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह को माला पहनाकर और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से एक हजार किलोमीटर तक राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में चलने वाले देवघर के दीनबंधु सिंह के साथ 15 सूत्री जिला समिति में सदस्य बनाए गए पार्टी के पदाधिकारी जियाउल हसन, आफताब आलम और एनएसयूआई में बनाए गए सभी नए पदाधिकारियों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

गोड्डा: गोड्डा के बलबड्डा थाना के गझंडा में कोयला लदी बाइक पलट जाने से बाइक सवार की दबकर मौत हो (Road Accident In Godda)गई है. दियाजोरी-कहलगांव मार्ग पर गड्ढे की वजह से बाइक पलट गई. मृतक की पहचान बिहार के सनोखर थाना क्षेत्र निवासी अभय कुमार पासवान (35) के रूप में की गई है. वहीं दुर्घटना के बाद मामले की सूचना बलबड्डा थाना को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताते चलें कि एक दिन पूर्व भी इसी जगह के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढे़ं-झारखंड में अपराधी बेलगाम, कहीं चोरों का आतंक, कहीं हत्या तो कहीं चल रहा गोरखधंधा

गोड्डाः जिले के महगामा अनुमंडल का बार एसोसिएशन चुनाव 29 दिसंबर को होगा. जिसमें कुल छह पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रमेश मुर्मू और अनिता मुर्मू उम्मीदवार हैं. वहीं सचिव पद के लिए नारायण पासवान और अवध बिहारी झा चुनावी मैदान में हैं. मतदान के दिन ही मतगणना होगी. 30 दिसंबर को विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलायी जाएगी. चुनाव में कुल 25 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चतराः चतरा के सदर थाना क्षेत्र के बरैनी-कोलकोले सड़क निर्माण कार्य में लगे बनवार कंस्ट्रक्शन पर हमला कर दो जेसीबी में आगजनी मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त माओवादी समर्थक सह कुरियर नंदकिशोर लोहरा को गिरफ्तार कर (Maoist Supporters Arrested In Chatra) लिया है. नक्सली समर्थक की गिरफ्तारी लावालौंग थाना क्षेत्र के कोटारी गांव से हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नंदकिशोर लोहरा ने ही माओवादियों को करमाही जंगल में कंट्रक्शन कंपनी के दो जेसीबी खड़ी होने और पुलिस के गतिवधि की सूचना दी थी. घटना में प्रयुक्त नक्सल समर्थक के मोबाईल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले में सदर थाना में 13 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी. सीएलए एक्ट के तहत कुल 35 नामजद नक्सलियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था.

चतराः चतरा की सिमरिया थाना पुलिस ने अफीम तस्करों के विरुद्ध एक बार फिर कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो किलो 900 ग्राम अफीम के साथ एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया (Opium Smuggler Arrested In Chatra) गया है. गिरफ्तार तस्कर सुनील यादव जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के हेडुम गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक किलोग्राम कट और तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर बाइक पर सवार होकर सिमरिया होते हुए हजारीबाग की ओर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने शीला गांव के पास छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि मौके से फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

बोकारोः बोकारो के बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र बियाड़ा में भारत पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट परिसर में पिछले तीन वर्षों से कैद आदिवासियों के सबसे बड़े धर्म स्थल सरना स्थान को मुक्त करने की मांग को लेकर प्लांट के मुख्य गेट को जिला परिषद सदस्य की अगुवाई में स्थानीय आदिवासियों ने जाम कर दिया. इस दौरान सभी ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और इसे प्रबंधन की मनमानी बताते हुए आदिवासियों के धर्म के साथ खिलवाड़ बताया. इस दौरान आदिवासियों ने बताया कि कंपनी परिसर में हमारा धार्मिक स्थल कैद है. इस कारण आदिवासी परिवार यहां पूजा-पाठ नहीं कर पा रहे हैं. स्थानीय आदिवासियों का दावा है कि इस कारण अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि जनवरी के एक तारीख से लेकर 10 तारीख तक परिसर स्थित धरना स्थल से मिट्टी ले जाकर अपने रीति-रिवाज से दूसरे जगह सरना स्थल स्थापित कर सकते हैं.

धनबाद/निरसाः चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के समीप नगर परिषद चिरकुंडा में व्याप्त भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में लूट-खसोट के विरुद्ध बुधवार को राजद के बैनर तले युवा राजद जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ हल्ला बोला और नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर राजद के युवा जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी योजनाओं में भारी लूट मची है. जनता त्राहिमाम कर रही है और नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुप्पी साधे बैठे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार के लिए परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जिम्मेदार हैं. लाखों की योजनाओं में गड़बड़ी हुई है. कई योजनाओं का शिलान्यास धनबाद सांसद पीएन सिंह और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने किया था, लेकिन अब तक कार्य नहीं चालू किया गया है. साथ ही अब तक कचरा उठाव पॉयनियर कंपनी को नहीं हटाया गया है. वहीं शहीद चौक पर शहीदों के स्थल की सफाई नहीं की गई है.

धनबाद/निरसा. एग्यारकुंड प्रखंड की शिवलीबाड़ी उतर पंचायत में डीएमएफटी मद से लगभग डेढ़ किलोमिटर पीसीसी सड़क निर्माण में स्थानीय लोगों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि कार्यस्थल पर न तो संवेदक रहता है और न ही विभाग के कोई पदाधिकारी. लोगों का आरोप है कि मनमाने ढंग से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जब ग्रामीण उक्त कार्य का विरोध करते हैं तो धमकी दी जाती है. मामले में ग्रामीणों ने डीसी और डीडीसी से मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है.

धनबाद/निरसा. निरसा के एमपीएल विस्थापित और एमपीएल कामगार यूनियन के बैनर तले नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है. बुधवार को जिप सदस्य सह मासस कार्यकर्ता बादल बाउरी और जिप सदस्य प्रतिनिधि विश्वनाथ रुहिदास के नेतृत्व में निरसा के मुगमा स्थित मासस कार्यालय से एक विशाल जनआक्रोश रैली निकाली गई. जो एमपीएल के पुरनी मोड़ स्थित एटीएम गेट तक गई और वहां जाकर एक सभा में तब्दील हो गयी. इस मौके पर जिप सदस्य सह मासस कार्यकर्ता बादल बाउरी ने कहा कि एमपीएल प्रबंधन विस्थापितों के साथ तानाशाही और ढुलमुल रवैया अपना रहा है. किसी भी कीमत पर तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एमपीएल ने यहां के विस्थापितों के साथ छल किया है. कई लोगों को काम से निकाल दिया है.

जामताड़ाः जामताड़ा में कांग्रेसियों ने पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा फहराया और लोगों का मुंह मीठा करा कर पार्टी के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस मौके पर पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के आवास और स्थानीय विधायक इरफान अंसारी के आवास पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कांग्रेस पार्टी को जन-जन की पार्टी और देश के प्रति समर्पित पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग को मजबूत करने का काम किया है.वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि पार्टी कांग्रेस ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिसमें राजीव गांधी और इंदिरा गांधी जैसे दो प्रधानमंत्रियों को खोया है.

जामताड़ाः जामताड़ा में नए साल के आगमन को लेकर जामताड़ा में अभी से जश्न का दौर शुरू हो गया है. संथाल परगना खुदरा व्यवसायी संघ की ओर से नववर्ष के आगमन को लेकर नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें खुदरा व्यवसाय संघ के सदस्यों ने गीत-संगीत कार्यक्रम में भाग लेकर जमकर मस्ती की. इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. इस दौरान संथाल परगना के विभिन्न जिलों से आए खुदरा व्यवसाय संघ के सदस्यों ने भोजन का जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने एक से एक गीत-संगीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया. इस मौके पर तरुण गुप्ता ने कहा कि करोना काल के बाद फिर से हम आने वाले करोना काल में अपने को गिरा हुआ महसूस कर रहे हैं. इस समय सबसे ज्यादा छोटे व्यवसायियों और खुदरा व्यवसायियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हम व्यापारी हंसते-गाते हुए इन समस्याओं का समाधान ढूंढते रहते हैं. आने वाले 2023 में जामताड़ा की बेहतरी के लिए हम संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. मौके पर डॉक्टर राजदेव प्रसाद निमाई सेन, जितेंद्र मंडल, महावीर सराओगी, पवन बस्का, रमेश रावत, साजिद अंसारी, बाबू दूबे, भूपेश गुप्ता, संजय परशुराम, प्रदीप केडिया के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

देवघर: कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस देवघर कांग्रेस कार्यालय में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो.उदय प्रकाश ने की और मुख्य अतिथि के रुप में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने भाग लिया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह को माला पहनाकर और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से एक हजार किलोमीटर तक राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में चलने वाले देवघर के दीनबंधु सिंह के साथ 15 सूत्री जिला समिति में सदस्य बनाए गए पार्टी के पदाधिकारी जियाउल हसन, आफताब आलम और एनएसयूआई में बनाए गए सभी नए पदाधिकारियों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.