गोड्डा: पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में जमकर हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. स्थानीय लोगों के लगातार समझाने के बाद भी युवक नारेबाजी करने से बाज नहीं आ रहा था.
गोड्डा के पोडैयाहाट में नशेड़ी युवक ने भारत विरोधी नारा लगाया. नशे में धुत युवक को लोगों के लाख समझाने के बाद भी लगातार नारेबाजी कर रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार युवक की पहचान मो. अब्दुल्ला के रूप में हुई. वहीं इस मामले पर एसडीपीओ रवि भुषण ने कहा कि व्यक्ति नशे में धुत्त था, जिसके कारन उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. नशा उतरने के बाद वो बिल्कुल ठीक था.