ETV Bharat / state

पावर ऑफ कॉमन मैनः एकल प्रयास के बाद प्रशासन की खुली नींद, जानिए क्या है पूरा मामला - गोड्डा एसडीओ न्यूज

गोड्डा में 12 साल से जमा पानी को शहर के एक अकेले युवक ने निकालने का बीड़ा उठाया. स्थानीय युवक बच्चू झा ने मोटर लगाकर पानी लिफ्ट किया. इसके बाद प्रशासन नींद से जागा और आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या दूर करने का भरोसा दिया.

young man drains water from city in godda
मोटर से पानी निकाला
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:48 PM IST

गोड्डाः आम आदमी की ताकत क्या होती है इसका नमूना देखने को मिला गोड्डा शहर में. जब शहर एक बड़े इलाके में 12 साल से जमा पानी निकालने का बीड़ा स्थानीय युवक बच्चू झा ने अकेले उठाया. उसने मोटर लगाकर पानी निकाला. जिसके बाद प्रशासन दलबल के साथ मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके का मुआयना किया.

देखें पूरी खबर

मोहल्ले में जमा है कालरा बांध का पानी

गोड्डा शहर के साकेत पूरी मोहल्ला में कालरा बांध का पानी जमा है. जिससे करीब 12 साल से आसपास के 4 वार्ड के लोग काफी परेशान हैं. ठंड में तो पानी कम रहता है लेकिन बारिश के मौसम में ये किसी तालाब से कम नहीं लगता है. इस समस्या को लेकर लोगों ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की पर कोई हल नहीं निकल पाया.

बच्चू ने उठाया बीड़ा

जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली, तब जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इलाके के बच्चू झा ने पानी निकालने का बीड़ा उठाया. उन्होंने छोटा मोटर से लिफ्ट कर पानी निकालना शुरू कर दिया. दिन रात मोटर चलने से वाटर लेवल काफी नीचे चला गया.

इसे भी पढ़ें- गोड्डाः रेफरल अस्पताल के निरीक्षण में विधायक को मिली कईं खामियां, डॉक्टरों को जमकर लगाई फटकार


टूटी प्रशासन की नींद

बच्चू के इस प्रयास से इलाके में खबर फैली तो प्रशासन तक भी इसकी खबर लगी. प्रशासन की नींद टूटी और एसडीओ ऋतुराज दलबल के साथ पहुंचे और पूरे क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने पानी कैसे निकाला जाए इसको लेकर मंथन किया गया और इसको लेकर काम शुरू किया गया.

आम लोगों को मिली राहत

12 साल से जल जमाव की समस्या से जूझ रहे आसपास के लोगों ने फिलहाल राहत की सांस ली है. इसको लेकर मोहल्ले वालों ने बच्चू झा के प्रयास की तारीफ की. उनका कहना है कि एक आम आदमी में बदलाव की इच्छाशक्ति हो सकती है तो प्रशासन और जनप्रतिनिधि के पास ऐसी इच्छाशक्ति क्यों नहीं है.

गोड्डाः आम आदमी की ताकत क्या होती है इसका नमूना देखने को मिला गोड्डा शहर में. जब शहर एक बड़े इलाके में 12 साल से जमा पानी निकालने का बीड़ा स्थानीय युवक बच्चू झा ने अकेले उठाया. उसने मोटर लगाकर पानी निकाला. जिसके बाद प्रशासन दलबल के साथ मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके का मुआयना किया.

देखें पूरी खबर

मोहल्ले में जमा है कालरा बांध का पानी

गोड्डा शहर के साकेत पूरी मोहल्ला में कालरा बांध का पानी जमा है. जिससे करीब 12 साल से आसपास के 4 वार्ड के लोग काफी परेशान हैं. ठंड में तो पानी कम रहता है लेकिन बारिश के मौसम में ये किसी तालाब से कम नहीं लगता है. इस समस्या को लेकर लोगों ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की पर कोई हल नहीं निकल पाया.

बच्चू ने उठाया बीड़ा

जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली, तब जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इलाके के बच्चू झा ने पानी निकालने का बीड़ा उठाया. उन्होंने छोटा मोटर से लिफ्ट कर पानी निकालना शुरू कर दिया. दिन रात मोटर चलने से वाटर लेवल काफी नीचे चला गया.

इसे भी पढ़ें- गोड्डाः रेफरल अस्पताल के निरीक्षण में विधायक को मिली कईं खामियां, डॉक्टरों को जमकर लगाई फटकार


टूटी प्रशासन की नींद

बच्चू के इस प्रयास से इलाके में खबर फैली तो प्रशासन तक भी इसकी खबर लगी. प्रशासन की नींद टूटी और एसडीओ ऋतुराज दलबल के साथ पहुंचे और पूरे क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने पानी कैसे निकाला जाए इसको लेकर मंथन किया गया और इसको लेकर काम शुरू किया गया.

आम लोगों को मिली राहत

12 साल से जल जमाव की समस्या से जूझ रहे आसपास के लोगों ने फिलहाल राहत की सांस ली है. इसको लेकर मोहल्ले वालों ने बच्चू झा के प्रयास की तारीफ की. उनका कहना है कि एक आम आदमी में बदलाव की इच्छाशक्ति हो सकती है तो प्रशासन और जनप्रतिनिधि के पास ऐसी इच्छाशक्ति क्यों नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.