गोड्डा: मोतिया स्थित अडानी पावर प्लांट गेट के सामने मजदूरों ने बुधवार को खूब हंगामा किया. उन्होंने चार महीने से मजदूरी बकाया होने से नाराजगी जताई है. लगातार 17 दिनों से ये मजदूर कैंपस के अंदर हड़ताल कर रहे थे, अब गेट के आगे धरने पर बैठने को मजबूर हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- 'हमारी भी सुनें सरकार, निजी स्कूल दे रहे दुख अपार' आंदोलन का दूसरा दिन, अभिभावकों ने मौन धारण कर जताया विरोध
जब पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया, तो जवाब में मजदूरों ने पथराव शुरू कर दिया गया. पूरे दिन हंगामा चलता रहा. बाद में स्थानीय प्रशासन की ओर से मजदूरों की समस्या के हल का आश्वासन मिलने के बाद हंगामा शांत हुआ. मजदूरों को धरने से हटाने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची थी, जहां हंगामा और बढ़ गया था. यहां मजदूर किसी आउटसोर्सिंग एजेंसी के अंदर काम करते हैं. वहीं, अडानी पावर प्लांट के पदाधिकारी का दावा है कि उनकी ओर से राशि का भुगतान कर दिया गया है. सारी गलती पेटी कॉन्ट्रेक्टर की है.
इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के बीच सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन की चेतावनी
यहां काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि इतने लंबे वक्त तक काम करने के बाद मजदूरी भुगतान नहीं होने से किसी को भी गुस्सा आएगा. बात सिर्फ एक जिले की नहीं है, इन मजदूरों में ज्यादातर लोग बिहार, यूपी, बंगाल, पंजाब आदि राज्यों के भी हैं. ऐसे में इन मजदूरों का नाराज होना लाजमी है.