गोड्डा: जिले के मोतिया स्थित बहुचर्चित निर्माणाधीन अडाणी पावर प्लांट में हरियाणा के एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई. कुछ दिन पहले भी एक मजदूर की संदेहास्पद मौत हुई थी. मजदूर संघ ने कहा कि इसे सिर्फ एक हादसा नहीं माना जा सकता इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए.
जानकारी के मुताबिक राकेश रजक नाम का मजदूर ऊंचाई पर सीट लगाने का काम कर रहा था. जहां से पैर फिसलने के कारण वह गिर गया. जिसके बाद वो घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक मजदूर हरियाणा के बहादुरगंज के झाझर का रहनेवाला है, जो अडानी पावर प्लांट परिसर के अंदर कार्य करा रहे विश्वकर्मा इंजीनियरिंग नामक कंपनी में काम करता था.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी ओडिशा के एक मजदूर की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी. हालांकि पूरे घटना को लेकर अडानी प्रबंधन की ओर कोई सामने नहीं आया है. इधर झारखंड मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष बच्चू झा ने कहा कि इस तरह की घटना की जांच की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा इसे महज एक हादसा नहीं माना जाना चाहिए.
ये भी देखें- रांची में मनाया जा रहा है विश्व आदिवासी दिवस, उठ सकती है सरना धर्म कोड की मांग
वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि अडानी प्रबंधन और उसके अंदर काम करने वाली कंपनी इसलिए बाहर के मजदूरों को रखती है. जिससे कोई घटना होने पर मामले को आसानी से दबाया जा सके.