गोड्डाः जिले में सात माह पहले पंचायत चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे पंचायत में मुखिया पद पर महिला प्रत्याशी सपना अग्रवाल चुनाव जीती. लेकिन सात माह में ही उनका राजनीत से मोह भंग हो गया और जिला प्रशासन को इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि भ्रष्ट व्यवस्था में काम करना मुश्किल हो रहा था.
यह भी पढ़ेंः नवडीहा पंचायत के मुखिया पांच वोटो से रीकाउटिंग में हारे, चार माह पहले हुए थे विजयी
सात माह पहले पंचायत चुनाव जीती महिला मुखिया सपना अग्रवाल ने अपना इस्तीफा जिला प्रशासन को सौंप दिया है. सपना अग्रवाल ने कहा कि सड़ी गली व्यवस्था में काम नहीं कर सकते है. जिला प्रशासन में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. इसमें बदलाव की कोशिश करते है तो जान जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए लोग सालों मेहनत करने के बाद लाखों रुपये खर्च करते है. लेकिन हमनें मेहनत कर लोगों का विश्वात जीता और बिना लाखों रुपये खर्च किए 500 मतों से मुखिया चुनाव जीते.
बता दें कि सपना अग्रवाल काफी पढ़ी लिखी है और एम कॉम की है. उनके पति संजीत अग्रवाल है, जो चार्टर अकाउंटेंट हैं और गांव में रहकर सामाजिक मुद्दों को लेकर आवाज उठाते हैं. इस स्थिति में सपना अग्रवाल को अकाउंट की समझ अच्छी है. सपना अग्रवाल ने बताया कि पंचायत सचिव से महीनों अकाउंट से संबंधित जानकारी मांग की तो सूचना नहीं दी. बाद में कुछ जानकारी उपलब्ध कराई तो आधी अधूरी सूचना दी. मुखिया ने कहा कि पंचायत सचिव से पूछा किस मद में कितनी राशि उपलब्ध है. कौन-कौन सी योजना चल रही है और 15वें वित्त आयोग से कितनी राशि मिली है और कितनी राशि खर्च की गई है. इसका जवाब देने के बदले पंचायत सचिव ने मुखिया पर ही कई आरोप लगा दिया.
मुखिया ने कहा कि इस घटना की सूचना जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों को दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस स्थिति में मुखिया पद पर बने रहना मुश्किल हो गया था. जिला प्रशासन की रवैये से परेशान होकर इस्तीफा दिया है. हालांकि, उपायुक्त जीशान कमर ने कहा कि इस मामलों को गंभीरता से जांच की जा रही है.