ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग ने ली वार्ड पार्षद की जान, आरोपी प्रेमिका गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच - Station Incharge Pradeep Kumar

प्रेम प्रसंग में लाठीबाड़ी पंचायत के वार्ड 7 के सदस्य मनोज सोरेन की हत्या कर दी गई. मनोज अपनी प्रेमिका के फोन पर बुलाने के बाद घर से बाहर निकला था, जिसके बाद उसका शव पास के ही एक खेत में मिला. इस मामले में पोड़ैयाहाट पुलिस मनोज की प्रेमिका को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

प्रेम प्रसंग ने ली वार्ड पार्षद की जान
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 12:46 PM IST

गोड्डा: पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी पंचायत में दो जनप्रतिनिधियों के बीच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका अंत काफी दुखद रहा. प्रेम प्रसंग का अंत प्रेमी की मौत से हुआ. लाठीबाड़ी पंचायत के वार्ड 7 के सदस्य का प्रेम वार्ड 4 के सदस्य से चल रहा था. वार्ड सदस्य मनोज सोरेन का शव एक खेत में मिला और उसकी बाइक भी वहीं से मिली, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

देखें पूरी खबर

मृतक के परिजनों ने उसकी प्रेमिका पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मनोज सोरेन की पत्नी ने बताया कि उनका प्रेम कई सालों से वार्ड चार की सदस्य बिटी मुर्मू से चल रहा था. बिटी मुर्मू के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. परिजनों ने जानकारी दी कि मनोज को बीती रात बिटी ने फोन कर बुलाया था. जिसके बाद ही यह घटना हुई है. वहीं मनोज की मां ने बताया कि पत्थर से कूच कर उसकी हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग: प्रेम प्रसंग में लड़की की हुई हत्या, शादी से बचने के लिए दिया गया घटना को अंजाम

पोड़ैयाहाट के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि मृतक का कई सालों से बिटी मुर्मू से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने प्रेम प्रसंग में ही मनोज सोरेन की हत्या होने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस मनोज की प्रेमिका को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

गोड्डा: पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी पंचायत में दो जनप्रतिनिधियों के बीच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका अंत काफी दुखद रहा. प्रेम प्रसंग का अंत प्रेमी की मौत से हुआ. लाठीबाड़ी पंचायत के वार्ड 7 के सदस्य का प्रेम वार्ड 4 के सदस्य से चल रहा था. वार्ड सदस्य मनोज सोरेन का शव एक खेत में मिला और उसकी बाइक भी वहीं से मिली, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

देखें पूरी खबर

मृतक के परिजनों ने उसकी प्रेमिका पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मनोज सोरेन की पत्नी ने बताया कि उनका प्रेम कई सालों से वार्ड चार की सदस्य बिटी मुर्मू से चल रहा था. बिटी मुर्मू के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. परिजनों ने जानकारी दी कि मनोज को बीती रात बिटी ने फोन कर बुलाया था. जिसके बाद ही यह घटना हुई है. वहीं मनोज की मां ने बताया कि पत्थर से कूच कर उसकी हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग: प्रेम प्रसंग में लड़की की हुई हत्या, शादी से बचने के लिए दिया गया घटना को अंजाम

पोड़ैयाहाट के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि मृतक का कई सालों से बिटी मुर्मू से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने प्रेम प्रसंग में ही मनोज सोरेन की हत्या होने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस मनोज की प्रेमिका को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Intro:दो जनप्रतिनिधियों के बीच प्रेम पनपे प्रेम संबंध का दर्दनाक अंत हुआ है।जब प्रेमी वार्ड सदस्य का शव पड़ा मिला खेत मे
और प्रेमिका वार्ड सदस्य पहुची पुलिस हिरासत में।Body:गोड्डा पोड़ैयाहाट थाना के लाठीबाड़ी पंचायत में दो जनप्रतिनिधियों के बीच प्रेम संबंध में आखिर प्रेमी को अपनी जान गवानी पड़ी।इधर प्रेमी वार्ड सदस्य मनोज सोरेन का शव मिलने से पूरा इलाका सन्न रह गया ।
दर असल लाठीबाड़ी पंचायत के वार्ड सदस्य 7 का प्रेम वार्ड सदस्य 4 से पिछलर कई सालो से चल रहा था।वार्ड सदस्य सात मनोज सोरेन का शव एक खेत मे पड़ा मिला पास ही उसकी बाइक थी।इधर इस पूरे मामले पर मृतक के परिजनों व पत्नी व माँ बताया की मनोज सोरेन का चक्कर कई सालों से वार्ड सदस्य चार बीटी मुंर्मु से चल रहा था।बिटी मुंर्मु के पति की मौत पहले ही हो चुका है।मनोज को बीती रात भी बीटी ने फोन कर बुलाया था और इस हाल शव मिला है।शव को देख लग रहा है कि उसको पत्थर से कुच कर मारा गया है।
इधर पुलिस भी मान रही है कि ये हत्या है और प्रातः दृष्टया प्रेम संबंध में हत्या की गई है।
Bt-पत्नी
Bt-माँ
Bt-प्रदीप कुमार-थाना प्रभारी,पोड़ैयाहाटConclusion:आखिर पति पत्नी और वो के प्रेम त्रिकोण में प्रेमी पति की हत्या कर दी गयी। दो जनप्रतिनिधि काम के सिलसिले में कुछ इतने करीब हुए की इस कहानी का दर्दनाक अंत हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.