गोड्डा: जिले के ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र में रहरवारिया गांव स्थित मस्जिद में लोगों द्वारा नमाज पढ़ने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने के बजाए घर में ही नमाज पढ़ने की अपील की. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. वहीं रूटीन मूवमेंट के तहत पुलिस घूम रही थी.
यह भी पढ़ेंः शुक्रवार को झारखंड में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, कुल मरीजों की संख्या हुई 59
इसी दौरान भीड़ को देखते हुए मोबाइल से कुछ तस्वीर लेने का प्रयास किया. जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिसबल पर पथराव कर दिया. पथराव में एएसआई और वाहन चालक को मामूली रूप से चोटें आयी और पुलिस वाहन को क्षति पहुंचा है. इस मामले में पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है.