गोड्डा: जिले के एक निजी शिक्षण संस्थान की छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीर और ऑडियो वायरल करने का एक मामला सामने आया है. इसमें निदेशक और शिक्षिका की भूमिका पर संदेह के घेरे में है. फिलहाल पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
विद्यालय प्रबंधन कुछ भी बोलने से बचा
मेहरमा के एक निजी स्कूल में नाबालिग छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीर और ऑडियो वायरल किये जाने का मामला आया है. ऑडियो में विद्यालय की शिक्षिका द्वारा गलती हो जाने और आगे ऐसा नहीं होने की बात कह रही है. हालांकि इस पूरे मामले पर पीड़ित पक्ष और विद्यालय प्रबंधन के लोग सामने आने से बच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बाबा मंदिर की अनोखी बेलपत्र प्रदर्शनी, पंडा थाली में पत्तों की सजावट कर पहुंचते हैं मंदिर
चार लोगों पर मामला दर्ज
वहीं, मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लिया है और चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें विद्यालय के निदेशक और शिक्षिका शामिल हैं. वहीं, इस मामले में दो पूर्व छात्र के ऊपर भी तस्वीर और ऑडियो वायरल करने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.