गोड्डा: बोआरीजोर थाना क्षेत्र के भुस्का हाट के पास दो आदिवासियों की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. दो लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या हुआ कि महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में लगा दी छलांग
एक दिन पहले ही घर से निकले थे दोनों
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. अपने घर से एक दिन पहले निकले थे और वापस नहीं लौटे. मरने वालों एक व्यक्ति ताला बेटा हांसदा बलबड्डा थाना क्षेत्र दरियाचक का रहने वाला है. वहीं, दूसरा व्यक्ति राम चंद्र मड़ैया बोआरीजोर थाना क्षेत्र के सिजुआकोल का रहने वाला है. ये लोग एक आदिवासी हाट में गए हुए थे. दोनों का शव आसपास से ही बरामद किया गया है.
शराब पीने के बाद विवाद को लेकर हत्या की आशंका
एसडीपीओ एसएस तिवारी का कहना है कि शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि पत्थर से कूचकर दोनों की हत्या की गई है. पास से पत्थर भी मिला है जिस पर खून के निशान हैं. पुलिस इस बात को लेकर भी आशंका जता रही है कि शराब पीने के बाद हुए विवाद को लेकर हत्या की गई होगी. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों व्यक्ति की किन कारणों से हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.