ETV Bharat / state

डायन-बिसाही के नाम पर दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने बरसाई लाठियां - गोड्डा में डायन-बिसाही का मामला

गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के सुड़नी गांव में डायन बिसाही के नाम पर दो पक्ष आपस मे भिड़े और दोनों तरफ से लाठी-डंडा और पत्थरबाजी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो उन्हें भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

two-sides-clashed-in-the-name-of-witchcraft-in-godda
बरसाई लाठियां
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 9:12 AM IST

गोड्डा: मेहरमा थाना के सुड़नी गांव में डायन-बिसाही के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बात बढ़ते-बढ़ते दोनों पक्ष लाठी-डंडे से मारपीट पर उतारू हो गए. इसकी सूचना मेहरमा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मेहरमा थाना के एएसआई विकाश सिंधु त्रिपाठी ने माहौल को शांत कराने के बदले आनन-फानन में लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा को लेकर दो राउंड हवाई फायरिंग किया. उसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई.

ये भी पढ़ें- डायन-बिसाही के नाम पर हत्या पर लगाम, पद्मश्री छुटनी महतो ने की पुलिसिया प्रयास की सराहना

पुलिस की लापरवाही
सुड़नी गांव की महिला ने बताया कि मेहरमा थाना में बीते 15 दिन में चार बार आवेदन दे चुकी हैं. उन्हें डायन होने का आरोप लगाकर संजय रविदास प्रताड़ित कर रहा है. लेकिन मेहरमा पुलिस की लापरवाही के कारण किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. संजय रविदास थाना में आवेदन देने वाली महिला को कह रहा था कि तुमने ही उसके भाई का जान ली है. मालूम हो कि संजय रविदास के भाई की मौत लगभग डेढ़ माह पूर्व हुई है.

देखें पूरी खबर

सभी बिंदुओं पर जांच जारी
इस बीच सुड़नी गांव में हुई इस घटना की सूचना पर महगामा के एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी सुड़नी गांव पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा देना चाहिए था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने बताया कि मामले को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. महिला के आवेदन देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं हुई, इसकी भी जांच की जा रही है.

गोड्डा: मेहरमा थाना के सुड़नी गांव में डायन-बिसाही के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बात बढ़ते-बढ़ते दोनों पक्ष लाठी-डंडे से मारपीट पर उतारू हो गए. इसकी सूचना मेहरमा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मेहरमा थाना के एएसआई विकाश सिंधु त्रिपाठी ने माहौल को शांत कराने के बदले आनन-फानन में लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा को लेकर दो राउंड हवाई फायरिंग किया. उसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई.

ये भी पढ़ें- डायन-बिसाही के नाम पर हत्या पर लगाम, पद्मश्री छुटनी महतो ने की पुलिसिया प्रयास की सराहना

पुलिस की लापरवाही
सुड़नी गांव की महिला ने बताया कि मेहरमा थाना में बीते 15 दिन में चार बार आवेदन दे चुकी हैं. उन्हें डायन होने का आरोप लगाकर संजय रविदास प्रताड़ित कर रहा है. लेकिन मेहरमा पुलिस की लापरवाही के कारण किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. संजय रविदास थाना में आवेदन देने वाली महिला को कह रहा था कि तुमने ही उसके भाई का जान ली है. मालूम हो कि संजय रविदास के भाई की मौत लगभग डेढ़ माह पूर्व हुई है.

देखें पूरी खबर

सभी बिंदुओं पर जांच जारी
इस बीच सुड़नी गांव में हुई इस घटना की सूचना पर महगामा के एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी सुड़नी गांव पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा देना चाहिए था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने बताया कि मामले को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. महिला के आवेदन देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं हुई, इसकी भी जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.